समस्त पेंशन राशि का आॅन लाईन भुगतान होगा – जिला कलक्टर
प्रतापगढ़, 1 सितम्बर/ ’’निर्धारित समय अवधि में ही कार्य पूरा करना है। अब तक की प्रोग्रेस बिल्कुल हीसंतोषजनक नहीं है। यदि लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं हुई तो तुरन्त सख्त कार्यवाही कर दी जाएगी। सरकार के निर्देशके अनुसार भामाशाह कार्ड बनवाने और पोर्टल पर सीडिंग का कार्य करते हुए प्रति सप्ताह सूचना दी जाए तथा 30सितम्बर 15 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाए। ये निर्देश जिला कलक्टर सत्यप्रकाश बसवाला ने जिले के समस्तउपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार को दिए तथा कार्य की नियमित मानिटरिंग करने के लिएपाबन्द किया। मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में भामाशाह योजना की क्रियान्विति एवं समीक्षा बैठकआयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर सत्यप्रकाश बसवाला ने कहा कि वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा पेंशनविधवा, वृद्धावस्था, विशेषयोग्यजन को प्रतिमाह पेंशन भुगतान मनीआॅर्डर के माध्यम से होता था जिसमें कई बारविलम्ब, अनियमिता की शिकायतें प्राप्त होती थी। अतः सरकार के निर्णय के अनुसार अब समस्त पेंशन एवं पात्राव्यक्ति को लाभ उनके बैंक खातों में सीधे आॅन लाइन जमा किए जाएंगे। इस हेतु सभी पेंशन के लाभार्थी अपने बैंकखाते के पासबुक, पीपीओ नम्बर, आधार कार्ड अथवा आधार की पर्ची, भामाशाह कार्ड या इसकी पंजीयन पर्ची, लेकरग्राम पंचायतों में अटल सेवा केन्द्रों पर पहुंचकर सीडिंग कराएं। भौतिक सत्यापन एवं सीडिंग के बाद ही अब पेंशनराशि बैंक में जमा करवाई जाएगी। सीईओ रामावतार मीणा ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिले के समस्त, पटवारी, समस्त ग्राम सेवकसमस्त डीलर एवं समस्त अध्यापक-अध्यापिका अपने केचमेंट एरिया में जिनके कार्ड नहीं बने, उन्हें बनवाने के लिएप्रेरित करें। अपना पूरी तरह से योगदान दें। जिनके कार्ड बन गए उन्हें अटल सेवा केन्द्रों पर भेजकर सूचना सीडिंग कीकार्यवाही करें। पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए। सभी स्थानीय बैंक शाखा प्रबन्धक एवं बैंक प्रतिनिधि बैंकखाते खोलनेमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें। अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव ने बताया कि जिन पेंशनर्स ने अपने बैंक खाते नहीं खुलवाए वोतत्काल खुलवाले। जिनके आधार कार्ड नहीं है, वो तत्काल ई-मित्रा पर बनवाले। जिन्होंने भामाशाह कार्ड नहीं बनवाएवो शीघ्र कार्ड बनवा लेवे। माह अगस्त की पेंशन व अन्य लाभ सीधे बैंक में ही जमा करवाए जाएंगे। जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने खाद्य सुरक्षा योजना की प्रगति बताई तथा कहा कि उपरोक्तकार्यक्रम का प्रचार-प्रसार गांवों के राशन डीलर भी करेंगे। जिन अधिकारियों की प्रगति संतोषजनक नहीं थी, उन्हें बैठक में सख्ती से पाबन्द किया गया। सीईओ नेनगर परिषद आयुक्त अशोक जैन को कहा कि नगर में भामाशाह कार्ड की प्रगति संतोषजनक नहीं है, इसकीजागरूकता के लिए नवनिर्वाचित पार्षदों की भी बैठक लेकर सहयोग लिया जाए। जिससे उनके वार्ड में कोई भामाशाहयोजना के लाभ से वंचित नही रहे। खाद्य सुरक्षा योजना से जरूरत मंद, निर्धन लाभ से वंचित नहीं रह जाए। जिलाकलक्टर ने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों कीप्रमाणित सूची प्रस्तुत की जाए। बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग एवं सांख्यिकी अधिकारी हितेष जोशी तथा उपनिदेशक सूचना एवंप्रौद्योगिकी प्रवीण कुमार ने सूचना सहायकों, ई-मित्रा संचालकों एवं अटल सेवा केन्द्र के कम्प्यूटर आपरेटर कोपाबन्द किया कि अपनी नियमित सेवाएं देते हुए भामाशाह नामाकंन तथा सीडिंग कार्य, आधार नामांकन आदि कार्यनिर्धारित लक्ष्य के अनुसार करने में किसी भी स्तर की लापरवाही नहीं बरतें। उपखण्ड अधिकारी अरनोद विनय पाठक ने बताया कि जिले में पायलेट प्रोजेक्ट की तरह पेंशन राशि काकार्य अरनोद उपखण्ड में प्रारंभ हो गया है तथा जुलाई माह की पेंशन का भुगतान पेंशनर्स के बैंक खातों में आॅन लाईनकरवाया गया है। बैठक में एसीईओ रामेश्वर मीणा, एलडीएम जंगापांगी, उपखण्ड अधिकारी दिनेश मंडोवरा, विकासअधिकारी हरिलाल पटेल, राधेश्याम शर्मा, रमेश जैन, ताराचन्द वैंकट, नरेन्द्र सिंह, फतेहसिंह, एटीओ अमृतलालमितल आदि ने योजनाओं से संबंधित प्रगति प्रस्तुत की। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि बैठक में सभीअधिकारी समय से पूर्व उपस्थित हों।
Read More