तालाब की तस्वीर बदली, अब बदलेगी गांव की तकदीर

तालाब की तस्वीर बदली, अब बदलेगी गांव की तकदीर

जयपुर ——- कभी गांव की जल उपलब्धता का मूल आधार मानी जाने वाली नाल की भूरोलाई तलाई, एक बार फिर गांव की प्यास बुझाने को आतुर है। लम्बे समय से उपेक्षा की शिकार इस तलाई की तस्वीर, पिछले तीन महिनों में बदल चुकी है और वह दिन दूर नहीं जब यह तलाई गांव की तकदीर बदल देगी।  B-S-6-5-2016-photo-1

नाल गांव के बीचोंबीच स्थित भूरोलाई तलाई, बीकानेर जिले की ऎतिहासिक तलाईयों में से एक है। एक दौर था, जब नाल और आस-पास के अनेक गांवों के लोग इस तलाई से ही अपनी प्यास बुझाते थे। पशुओं को पानी पिलाने और अन्य कार्यों के लिए इस तलाई से जल उपलब्ध हो जाता था। धीरे-धीरे तलाई का स्वरूप बिगड़ने लगा और मिट्टी के कटाव के कारण तलाई में पानी ठहरना बंद हो गया। इससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए दूसरे संसाधनों पर निर्भर होना पड़ा।

संकट के इस दौर में, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ग्रामीणों के लिए नई रोशनी लाया। ऎतिहासिक तलाई के जीर्णोद्धार और क्षमता वद्र्धन का कार्य अभियान के तहत लिया गया और गत 27 जनवरी को इस कार्य की शुरूआत हो गई और बेहतर मॉनिटरिंग के फलस्वरूप लगभग 90 दिनों में इस तलाई ने नया रूप धारण कर लिया। तलाई के जीर्णोद्धार का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है और जब बरसात होगी तो लगभग 48 हैक्टेयर पायतन वाले तालाब में पानी हिलोरे लेगा और यह पानी गांव को आत्मनिर्भर बनने की राह आसान करेगा।

‘आदर्श तालाब’ के रूप में तैयार करने की योजना भी है। इसके तहत यहां रंग-बिरंगी लाइटें और आकर्षक पेड़-पौधे लगाकर इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसकी दीवारों पर जल संरक्षण से संबंधित नारे लिखे भी लिखे जाएंगे। नाल गांव में रहने वाले 60 वर्षीय मघाराम का कहना है कि सरकार की मेहरबानी तो हो गई, अब तो बस इंद्र मेहरबान हो जाए। फिर ना ही ग्रामीणों के लिए पानी की कमी रहेगी और ना ही पशुओं के लिए। —

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply