खरीफ फसल का बीमा 31 जुलाई 2016 तक

खरीफ फसल का बीमा 31 जुलाई 2016 तक

हिमाचलप्रदेश ——————- अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री तरूण श्रीधर ने राज्य स्तरीय फसल समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए चालू खरीफ मौसम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रदेश में आरम्भ की जा रही है। योजना के अन्तर्गत मक्की व धान की फसलों पर बीमा आवरण मिलेगा।

उन्होंने कहा कि चालू खरीफ में धान व मक्की की फसलों पर ऋण लेने वाले किसानों को बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2016 निर्धारित की गई है। गैर ऋणी किसानों के लिए यह योजना स्वैच्छिक है तथा बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई ही होगी।

श्री तरूण श्रीधर ने कहा कि योजना के अन्तर्गत फसलों को आग, आसमानी बिजली, सूखा, शुष्क अवधि, आंधी, ओलावृष्टि, तूफान, कीट व रोगों से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति शामिल है। मक्की की फसल के लिए सामान्य कवरेज पर बीमित राशि 70 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर जबकि धान के लिए 75 हजार रुपये है। प्रीमियम की दर बीमित राशि का 2 प्रतिशत रखी गई है।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने ‘क्राप इंश्योरेंश मोबाईल ऐप’ लांच किया है जिस पर बीमा कवर सहित विविध प्रकार की जानकारी किसानों को उपलब्ध है।

निदेशक कृषि विभाग डा. एस.आर. कालिया ने किसानों को अपनी फसलों का बीमा करवाने का आग्रह किया है। इसके लिए वे नजदीकी प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं, ग्रामीण एवं वाणिज्यिक बैंकों से संपर्क कर सकते हैं और इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों का सहयोग लिया जा सकता है।

 

 

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply