• January 2, 2023

सामुदायिक भवन का शिलान्यास –विधायक श्रामलाल मीणा

सामुदायिक भवन का शिलान्यास –विधायक श्रामलाल मीणा
प्रतापगढ़ ———- बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेड़ानाहरसिंह माता में सामुदायिक भवन का शिलान्यास कार्यक्रम में जिला प्रमुख इंद्रादेवी मीणा की अध्यक्षता में  एवं विधायक श्रामलाल मीणा के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।
जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नाहरसिंह माताजी मैं आयोजित सामुदायिक भवन शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक रामलाल मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में कई वर्षों से विकास नहीं हुआ हैं, जो अब जिला प्रमुख जी के बनने के बाद में यहां कई वर्षों पुराने काम स्वीकृत होकर प्रारंभ हो चुके हैं। आने वाले समय में इस क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की मुख्य मुख्य क्या समस्या है उनको चिन्हित करके जल्द प्रारंभ किए जाएंगे।
इस क्षेत्र में पानी की जो समस्या है, वो भी जल्द ही जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पूर्ण हो जाएगी। इस क्षेत्र में कई वर्षों से जनता सड़कों की मांग कर रही थी वह भी आज स्वीकृत होकर प्रारंभ हो चुके हैं। और इस क्षेत्र में कहीं दूर दराज के विद्यालय क्रमोन्नत कराए गए और कहीं जगह उप स्वास्थ्य केंद्र, पशु केंद्र और किसान सेवा केंद्र खोले गए। इन क्षेत्रों की कहीं बरसों पुरानी समस्याओं को मैंने समय-समय पर विधानसभा में भी मुद्दे उठाया गये एवं और भी कई समस्याओं को भी मैंने विधानसभा में प्रश्न लगाकर उठाए गए और कई कार्य हल भी हो चुके। इस क्षेत्र के शेष कार्य भी जल्द प्रारंभ होंगे।
जिला प्रमुख इंद्रादेवी मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की एक एक समस्या मुझे पता हैं जो एक-एक करके सभी समस्याओं को पूर्ण करूंगी। यहां पर आपने देखा होगा कि कहीं कार्य चल रहे है, और कहीं कार्य जल्द प्रारंभ होंगे और यहां पर सामुदायिक भवन की कहीं बरसों पुरानी मांग का भी आपके सामने शिलान्यास किया गया। जो जल्द भवन बनकर तैयार हो जाएगा। इस ग्राम पंचायत की जो भी समस्याएं हैं वह बहुत जल्द स्वीकृत होकर प्रारंभ हो जाएगी।
सरकार की कहीं जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जन लाभान्वित हो रहे हैं। जैसे चिरंजीवी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,पालनहार योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। इससे जरूरतमंदों को आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं।महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए उड़ान योजना के तहत हर महीने 12 सेनेटरी नेपकिन निःशुल्क दिये जा रहे हैं। वंचित तबके के विद्यार्थियों को अंग्रेजी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निःशुल्क देने के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं, ताकि वे अपना भविष्य संवार सकें। कोरोना काल में राज्य सरकार द्वारा 35 लाख अतिनिर्धन लोगों को चिन्हित कर 5500 रुपये सीधे उनके खाते में जमा करवाए गए।
 इस अवसर पर सुरेंद्र चंडालिया एआईसीसी सदस्य, शिव लाल पाटीदार जिला उपाध्यक्ष, कमल सिंह जी गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापगढ़, अमरी देवी मीणा प्रधान धमोतर, सूरजमल मीणा उप प्रधान प्रतिनिधि धमोतर, गोपाल लाल जी प्रधान प्रतिनिधि, बाबूलाल जी जाट, इब्राहिम जी, शंभूलाल जी टीला सरपंच,पंचायत समिति सदस्य चौकी देवी, ऊंकार जी सरपंच बारावरदा, लालूराम जी सरपंच चिकलाड़,मांगीलाल जी मीणा पंचायत समिति सदस्य, मुकेश जी गुर्जर, जयप्रकाश जी,लेंस अध्यक्ष गण एवं समस्त पदाधिकारी गण,ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
मोहित भावसार 
विधायक मिडिया प्रभारी ,विधायक राम लाल जी ,विधानसभा क्षेत्र ,प्रतापगढ़

जिला प्रवक्ता ,जिला कांग्रेस कमेटी 
प्रतापगढ़ (राजस्थान)
मो. 7737589669,9461218687

Related post

Leave a Reply