ईको पर्यटन-वनकर्मियों को सत्कार प्रशिक्षण

ईको पर्यटन-वनकर्मियों को सत्कार प्रशिक्षण

भोपाल :(सुनीता दुबे) प्रदेश में ईको पर्यटन गतिविधियों के संचालन से जुड़े वनकर्मियों के पांच दिवसीय पर्यटन तथा सत्कार प्रशिक्षण के समापन अवसर पर आज यहां श्री पुष्कर सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ईको पर्यटन विकास बोर्ड ने 45 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

श्री सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण ईको पर्यटन गतिविधियों को संचालित करने के लिए अत्यन्त लाभप्रद है। इससे दूरस्थ वनमंडलों में कार्यरत युवाओं को आधुनिक व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त हो रही है। इस अवसर पर श्री शरद नौटीयाल, महाप्रबंधक प्रशिक्षण ने कहा कि ईको पर्यटन से ग्रामीण अंचलों में रोजगार के नये अवसर उपलब्ध हो रहे है।

मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा वन विभाग में ईको पर्यटन एवं आतिथ्य गतिविधियों से जुड़े कर्मचारियों में क्षमता विकास के लिए म.प्र. स्टेट इन्स्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटालिटी ट्रेनिंग भोपाल में पर्यटन एवं सत्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों तथा कर्मचारियों में अतिथि देवो भव की भावना को विकसित करना है ताकि वे आगन्तुकों से सौम्यतापूर्वक व्यवहार करें तथा उन्हें गुणवत्तापूर्ण सेवायें प्रदान कर सकें।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाना, सब्जी काटना, खाना परोसना, हाऊसकीपिंग, वार्ता कौशल, आतिथ्य सत्कार, आदि विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण एवं जानकारी संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा दी गई। समापन अवसर पर वनकर्मियों ने बताया की प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वे पर्यटकों को बेहतर ढ़ग से गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ प्रदान कर सकेंगे।

वर्ष 2017 में अभी तक तीन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये जा चुके हैं जिसमें प्रदेश के संरक्षित क्षेत्रों तथा क्षेत्रीय वनमंडलों के 137 श्रमिक तथा कर्मचारियों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का चतुर्थ सत्र 26 जुलाई, 2017 से प्रारंभ होगा।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply