मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ‘1076’ –एक बार में 80 हजार काॅल को रिसीव किया जा सकेगा तथा 55 हजार काॅल को आउटबाउण्ड

मुख्यमंत्री  हेल्पलाइन  ‘1076’  –एक  बार  में  80  हजार  काॅल  को  रिसीव  किया जा  सकेगा  तथा 55  हजार  काॅल  को आउटबाउण्ड

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान सरकार आमजन की समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए संकल्पबद्ध है।

राज्य सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेन्स की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि संवाद लोकतंत्र का एक आवश्यक तत्व है। किसी समस्या से प्रभावित व्यक्ति यदि अपनी समस्या का समयबद्ध निस्तारण मिलता है तो वह संतुष्ट होता है। इसके लिए आवश्यक है कि शासन-प्रशासन के अधिकारी जनसमस्याओं के निस्तारण के प्रति संवेदनशील रहें। जनशिकायतों के त्वरित समाधान हेतु राज्य सरकार द्वारा आई0टी0 सेक्टर पर विशेष बल दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने यह विचार लोक भवन में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन‘1076’ के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ‘1076’ एक महत्वाकांक्षी योजना के रूप में स्थापित की गयी है।

‘मुख्यमंत्री हेल्पलाइन’ से नागरिकों को शिकायत करने और उनके निस्तारण की जानकारी प्राप्त करने का एक माध्यम उपलब्ध कराया गया है। इस हेल्पलाइन के शुरू हो जाने से प्रदेश की जनता को शीघ्र और समयबद्ध ढंग से अपनी शिकायतों और समस्याओं का समाधान प्राप्त होगा।

यह हेल्प लाइन ‘1076’ एक टोल फ्री नम्बर है, जिसके माध्यम से प्रदेश की जनता 24 घण्टे और सातों दिन काॅल करके अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकती है। साथ ही, अपनी शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की जानकारी भी प्राप्त कर सकती है।

इससे शिकायतकर्ता को अनावश्यक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी, जिससे उसके समय और धन की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन में गलत शिकायत दर्ज कराने वाले के खिलाफ दण्ड की व्यवस्था भी की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हेल्पलाइन के संचालन के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 500 सीटों का एक काॅल सेण्टर स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से सभी नागरिक केन्द्रित विभागों को जोड़ा गया है। इससे सभी शिकायतकर्ताओं को अपनी शिकायत के समाधान की व्यवस्था एक ही स्थान पर प्राप्त हो सकेगी। काॅल सेन्टर के माध्यम से एक बार में 80 हजार काॅल को रिसीव किया जा सकेगा तथा 55 हजार काॅल को आउटबाउण्ड किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री हेल्पलाइन’ से ‘डायल-100’, एम्बुलेन्स सेवाओं ‘102’ व ‘108’ जैसी आकस्मिक सेवाओं को इण्टीग्रेट किया गया है। उन्होंने कहा कि इन टोल-फ्री नम्बरों के अलावा विमेन पावर लाइन ‘1090’ तथा महिला हेल्पलाइन ‘181’ को भी इण्टीग्रेट करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक है कि समस्त अधिकारी जन समस्याओं के समाधान हेतु और अधिक संवेदनशील बनें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप इस सेवा के सफल संचालन के लिए आवश्यक है कि सम्बन्धित विभागों द्वारा पूर्ण निष्ठा से, प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध एवं त्वरित निस्तारण किया जाए।

अधिकारी स्वयं शिकायत के निस्तारण की पुष्टि करें और शिकायतकर्ता से कार्रवाई पर फीडबैक प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस हेल्पलाइन से जोड़ा जाएगा व उनकेए0सी0आर0 की रिपोर्ट उनके कार्य के आधार पर तय की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से राज्य सरकार ने ग्राम स्वराज्य अभियान का संचालन किया। इससे सरकार और जनता के बीच सीधा सम्बन्ध स्थापित हुआ, जिसके परिणामस्वरूप सरकार जनता की भावनाओं से रूबरू हो सकी।

उन्होंने कहा कि हर विभाग में समस्याओं के समाधान के लिए लेवल व्यवस्था लागू की गयी है, जिसमें लेवल-1, 2, 3 व 4 बनाया गया है। समस्याओं के वर्गीकृत होने से सरकार के पास एक डाटाबेस तैयार हो जाएगा। जनसमस्याओं के निस्तारण की गुणवत्ता के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसकी समीक्षा अधिकारियों द्वारा प्रत्येक सप्ताह की जाएगी।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ‘1076’ का एप भी लांच किया।

उन्होंने इस एप के ‘लोगो’ का डिजाइन करने वाले श्री राजवीर सिंह को 21,000 रुपये का चेक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर एक डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गयी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने कहा कि तकनीक के माध्यम से लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करायी जा सकती हैं।

यह हेल्पलाइन जनता और सरकार के बीच एक सेतु का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि आज की जरुरतों को देखते हुए डिजीटल लाॅकर की व्यवस्था की गयी है, जिसमें आमजन अपने जरूरी दस्तावेज रख सकते हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्राॅनिक्स राज्यमंत्री श्री मोेहसिन रजा ने धन्यवाद
ज्ञापित किया।

इस अवसर पर मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव आई0टी0 एवं इलेक्ट्राॅनिक्स श्री आलोक सिन्हा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply