• April 11, 2017

इंडिया मीडिया सैंटर का गठन

इंडिया मीडिया सैंटर का गठन

झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा) :——-इंडिया मीडिया सेंटर की बैठक स्थानीय पी.डब्ल्यु.डी. रेस्ट हाऊस में हुई जिसमें आई.एम.सी. का गठन किया गया। बैठक में सर्वसमति से मनमोहन खंडेलवाल झज्जर को प्रधान तथा कोर कमेटी का चेयरमैन संजय भाटिया झज्जर, व संरक्षक रादे श्याम गुप्ता को चुना गया।

कार्यकारिणी में महासचिव सन्नी खन्ना कबलाना, कोषायक्ष दिनेश भारद्वाज चुलियाना, वरिष्ठ उपप्रधान मनोज चौहान कोका, उपप्रधान राम वर्मा झज्जर व रमकांत मित्तल नजफगढ, , प्रैस प्रवक्ता योगेन्द्र सैनी बहादुरगढ़, सह सचिव सोनू धनखड़ रईया,को चुना गया।

इसके अलावा कोर कमेटी में झज्जर पत्रकार संघ के प्रधान श्याम अहलावत सरस्वती विहार झज्जर व वरिष्ठ पत्रकार विक्रम बनेटा भिवानी, प्रदीप धनखड़ बहादुरगढ़ को शामिल किया गया। नवनियुक्त महासचिव सन्नी खन्ना कबलाना ने बताया कि आईएमसी के तत्वावधान में शहर में सामाजिक कार्यों द्वारा जरूरतमंदों की मदद की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जल्द ही शहर में आम लोगों के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें योग्य चिकित्सकों द्वारा जांच करके दवाईयां भी मुफ्त दी जाएंगी। खन्ना ने बताया कि इंडिया मीडिया सेंटर का मुख्य उद्देश्य पत्रकार हित के लिए कार्य करना है।

पत्रकारों की समस्या को उच्च स्तर पर उठाकर उनका सम्मान करवाया जाएगा। नवनियुक्त प्रधान मनमोहन खंडेलवाल ने कहा कि पत्रकारों ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसका वे पूरी निष्ठा से पालन करेंगे। इस मौके पर सुमित थरान, दिनेश मेहरा, मंजीत, दिनेश शर्मा सहित मौजूद रहे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply