• March 6, 2019

सर्जिकल स्ट्राईक—2

अब तक पकिस्तान के कब्जे में रहे हमारे पायलट —

‘पायलट का दिल हमेशा कॉकपिट में होता है। विंग कमांडर अभिनंदन वापस आएंगे और जल्द ही कॉकपिट को लौटेंगे——–

कम्बम्पति नचिकेता खुद्द 1999 के करगिल युद्ध के दौरान 8 दिन तक पाकिस्तानी फौज की कैद में रहे थे।

1971 के युद्ध में एयर कमोडोर जे. एल. भार्गव तथा एयर मार्शल के. सी. करियप्पा 1965 के युद्ध में पाक सेना के हाथ लग चुके थे।

भार्गव के अनुसार उनसे कलमा पढ़ने को कहा गया था और जब वह नहीं पढ़ पाए तो उन्हें जेल भेज दिया गया।
***************************************************

*************** राजस्थान ***************

>> जयपुर — स्टेट नोडल अधिकारी एवं रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के अनुसार —– अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के पात्र सीमान्त एवं लघु किसान परिवारों को लाभ दिलाने के लिये लघु सीमान्त कृषक सेवा पोर्टल पर 16 लाख 40 हजार से अधिक किसानों द्वारा अपनी कृषि भूमि तथा अन्य जानकारियां अपलोड कर दी हैं।
>> जयपुर –‘एजूकेशन हब’—— 63 हजार सरकारी विद्यालय हैं और उनमें 86 लाख के करीब विद्यार्थी —– मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान को देश का ‘एजूकेशन हब’ बनाने के लिए सभी क्षेत्रों के सहयोग का आह्वान किया
>>जयपुर—— डायबिटीज इंडिया 2019’—–लगभग 7 करोड़ व्यक्ति डायबिटीज से ग्रसित
—– डायबिटीज इंडिया के अध्यक्ष डॉ. एस.एन.सादीकोट ने कहा कि लाइफस्टाइल डिजीजेज में डायबिटीज सर्वाधिक प्रचलित रोगों में से एक है। हमारे देश में लगभग 7 करोड़ व्यक्ति डायबिटीज से ग्रसित हैं।
>> जयपुर——– राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने लोक कलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए लोक कलाकारों का मानदेय बढ़ाये जाने की आवश्यकता जताई है।
उन्होंने कहा की लोककलाकार बड़ी मेहनत करके लोक कलाओं का प्रदर्शन करते हैं। राज्यपाल श्री सिंह ने लोक कलाकारों का मानदेय आठ सौ रुपये से बढ़ाकर दो हजार रुपये किये जाने की पैरवी की।
>> नियुक्ति की बाट जोह रहे युवाओं की लपलपते किरण————-कनिष्ठ लिपिक भर्ती-2013 के 10 हजार 29 रिक्त पदों की भर्ती —-मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2013 में कनिष्ठ लिपिकों की सीधी भर्ती के शेष रहे 10 हजार 29 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया को जारी रखने तथा इस भर्ती को पूरा करने का महत्वपूर्ण फैसला किया है
>>जयपुर——वन क्षेत्र निवासियों के हित में वन अधिकार कानून में संशोधन के लिए अध्यादेश लाए केन्द्र—- मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर वन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों को उनके कानूनी अधिकार दिलाने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार से वन अधिकार कानून 2006 में आवश्यक संशोधन के लिए अध्यादेश जारी करने की मांग की है।
> जयपुर — आर्थिक सलाहकार श्री अरविन्द मायाराम ने कहा है की औद्योगिक विकास में सामाजिक-आर्थिक बदलावों और प्रभावों को समझना और तदनरूप बदलाव लाना आज की आवश्यकता – आर्थिक सलाहकार श्री अरविन्द मायाराम
>>जयपुर——- निदेशालय, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किशोर व किशोरियों, बालक व बालिकाओं, पुरूषों एवं महिलाओं में माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन के प्रति आमुखीकरण एवं संवेदीकरण के लिए एक मार्च को राज्य की सभी ग्राम पंचायतों के मुख्यालय स्तर पर एक वरिष्ठतम उच्च माध्यमिक विधालय में ’’चुप्पी तोड़ो दिवस’’ का आयोजन

*************** मध्यप्रदेश***************

>> श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना—के अंतर्गत 3 मार्च –मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 660-660 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयों का लोकार्पण कर रहे —है
>> सीधी से नवसंचार के विजय सिंह लिखते है की –जय किसान फ़सल ऋण माफी योजना अंतर्गत तहसील सिहावल के 1496 किसानो के 6 करोड़ 90 लाख रुपये तथा तहसील बहरी के 1210 किसानो के 5 करोड़ 73 लाख रुपये के ऋण माफ़ किया गया है।
>> संसदीय कार्य और भोपाल जिला प्रभारी मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि पाँच बीघा (ढ़ाई एकड़) तक के भूमि धारक 60 वर्ष आयु के किसानों को मासिक 1000 रुपये पेंशन देने पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा
>>100 युवक-युवतियों को राज्य बाँस मिशन द्वारा केन्द्रीय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के सहयोग से त्रिपुरा में नि:शुल्क बाँस शिल्प प्रशिक्षण दिया गया है ,
>> ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव के अनुसार 6090 किसानों को प्रथम चरण में 19 करोड़ 44 लाख रुपये और केसली में 3827 किसानों को 16 करोड़ 42 लाख रुपये के ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। उन्होंने कहा है की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कपनी इदौर गुडगाँव में ऊर्जा मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में 100-100 करोड़ रूपये का सौभाग्य अवार्ड (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना) से सम्मानित किया गया है ।
>> मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कमिश्नर, कलेक्टर सरकार का चेहरा और नोडल पॉइन्ट हैं ——– जनता और सरकार के बीच तालमेल के लिए जिम्मेदार। सुशासन का अर्थ है कमजोर और गरीब वर्गों को त्वरित न्याय
>> मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से आग्रह किया कि मध्यप्रदेश में परिवर्तित कृषि परिदृश्य को देखते हुए राज्य की कृषि नीति का प्रारूप तैयार करे। इसमें किसानों, कृषि विशेषज्ञों तथा कृषि व्यापार से जुड़ी संस्थाओं का भी सहयोग लें।

*************** उत्तरप्रदेश ***************

>> लखनऊ —आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में 750 रुपये की वृद्धि—–‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य’ अभियान की शुरू
>> 25276.27 लाख रुपए की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 6956.93 लाख रुपए की 05 परियोजनाओं का लोकार्पण— मुख्यमंत्री योगी
>>लखनऊ — जिलों व मंडल के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक–करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा -देश में लोकसभा के चुनाव समय से होंगे
>> गोरखपुर –परेशानी और भगदड़ से बचने के लिए http://aiimsgàærakhpur.in पर आन लाइन पंजीकरण करवाए और मरीज के सहायक खुद मरीज बनने से बचे।
>> मेरठ –प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को रजिस्ट्री कर इच्छामृत्यु की मांग की है दिशा और हर्शि क्योंकि पुलिस ने चचा को जेल में बंद कर दिया है और पिता को है में बंद करने की धमकी दी है जो परिवार बच्चों के स्कूल फ़ीस नहीं भर सकते उनके चाचा को सवा करोड़ रूपये के मामले में जेल भेज दिया है।
>> आगरा — उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा की छोटे उद्योग उप्र का भविष्य हैं। लघु उद्योगों को संवर्धन और संरक्षण देना सरकार का संकल्प है-‘नई उड़ान, नई पहचान’ नारा नहीं जमीन पर उतरता कर्म है। 67 हजार लोगों को 4531 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए। —हमारा संकल्प 75 जिलों के उत्पादों का विकास कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराना है, तभी उप्र का समग्र विकास होगा
>> अलीगढ —उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने पाकिस्तान के बारे में कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं, इसलिए पाकिस्तान को सेना ने उसी की भाषा में जवाब दिया है।
>>कानपुर –शांति स्वरूप भटनागर अवार्ड –भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. सुब्रह्मणियम अनंत रामकृष्ण को फोटोनिक्स के क्षेत्र में, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. अविनाश अग्रवाल को ईधन का विकल्प तलाशने व कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रो. नितिन सक्सेना को कंप्यूटेशनल कॉप्लेक्सिटी के क्षेत्र में शोध के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने इन्हें सम्मान से सम्मानित किया है ।
मेथेनॉल से चलाया जनरेटर प्रो.अविनाश अग्रवाल ने दस हॉर्सपावर के जेनरेटर को 87 फीसद मेथेनॉल व 13 फीसद डीजल से चलाकर ईधन का विकल्प तलाशा है।
बरेली —-रोजाना 72 सीटर विमान दिल्ली और लखनऊ — अधिकतम किराया प्रति यात्री 1800 रुपये।

*************** बिहार ***************

>>नालंदा –रिमोर्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार — नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड स्थित (चंडासी) सरदार पटेल स्टेडियम में 3094.740 लाख रुपये की लागत से 10 योजनाओं का उद्घाटन एवं 6921.256 लाख रुपये की लागत वाली 46 योजनाओं का शिलान्यास ——-32 साल से पटना के विस्कोमान भवन में नालंदा ओपेन विश्वविद्यालय किराए पर है चल रहा था आज समाप्त हो चुका है।
————-नालंदा जिले के इस्लामपुर स्थित पशु हाट में 439.471 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुई 3 योजनाओं का उद्घाटन एवं 37754.713 लाख रुपये की लागत वाली 40 योजनाओं का शिलान्यास
>> नालंदा — नालंदा जिले के कतरीसराय प्रखंड में 140 करोड़ 40 लाख रूपये की 53 योजनाओं का शिलान्यास एवं 11 करोड़ 50 लाख रूपये की योजनाओं का रिमोट से उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है की 15 अगस्त 2020 तक प्री-पेड मीटर लगायी जायेगी
>> नालंदा –164 लाख रुपये की लागत से 3 योजनाओं का उद्घाटन और 12439.075 लाख रुपये की लागत वाली 66 योजनाओं का शिलान्यास—सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल में बने पॉली हाउस, वाक इन टनल हाउस एवं ओपन एरिया में उगाई जा रही सब्जी की खेती का अवलोकन कर अधिकारियों एवं विशेषज्ञों मुख्यमंत्री बिहार ने चर्चा की है।
>> नालंदा जिला के रहुई प्रखण्ड के पैठना में 400 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले
राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के साथ- साथ लगभग 633 करोड़ रूपये की लागत की 33 योजनाओं का षिलान्यास एवं 17 करोड़ रूपये की लागत की चार योजनाओं का उद्घाटन
पटना — पटना, किशनगंज, नालंदा और बक्सर से दिल्लीग सीमावर्ती गाजियाबाद तक बिहार पथ परिवहन निगम ने बस परिचालन शुरू किया है
>>पूर्णिया– कालाजार के चपेट में पूर्णिया। 19 कालाजार रोगियों की पहचान।
>> किशनगंज— जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा कहा कि पहली बार जिले में किसी भी चुनाव में वीवीपैट का इस्तेमाल सभी 1065 मतदान केंद्रों पर किया जा रहा है।
>>दरभंगा– मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआइ) ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज (डीएमसी) को 54 वर्षों के बाद डिप्लोमा आफ क्लीनिकल पैथोलॉजी (डीसीपी) की मान्यता को बहाल की है।

*************** उत्तराखंड ***************

>>देहरादून— ब्लाइंड मर्डर के खुलासे में पुलिस को नजीर पेश करने वाले दारोगा जहांगीर अली बेस्ट इंवेस्टीगेशन अफसर अवॉर्ड सम्मानित । यह अवॉर्ड जहांगीर को 15 अगस्त को मिलेगा।
>> केंद्र सरकार की ओर से देश भर में खोले जा रहे 65 हजार पेट्रोल पम्प के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा की यह काम तो केंद्र सरकार या राज्य सरकार ही कर सकती है इसलिए समस्त मांगो को सचिव पेट्रोलयम केंद्र सरकार को दें।
>>पिथौरागढ़— प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उल्लेखनीय कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच सिल्वर अवार्ड सम्मानित। इसके अतिरिक्त आजीविका मिशन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में दो कांस्य पदक

*************** हरियाणा ***************

>> करनाल –अतिरिक्त प्रधान सचिव डा0 राकेश गुप्ता का कहना है की हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है, जहां के स्कूली विद्यार्थी 88 प्रतिशत सक्षम बन गए है—-प्रदेश के 119 खंडों में से 94 खंड सक्षम हो गए है जबकि 14 खंड ऐसे है, जो कि सक्षम होने के नजदीक है और 11 खंडों को सक्षम बनाने की राह पर।
>>चंडीगढ़ — ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ – योजना के तहत अभी तक 3205 गांवों में 24 घण्टे बिजली—छ: जिलों (अम्बाला, पंचकूला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सिरसा एवं फतेहाबाद के प्रत्येक गांव में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। सौभाग्य योजना के अंतर्गत सभी घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है—– उजाला योजना के तहत 1.55 करोड़ एलईडी बल्बों का वितरण —750 सोलर पम्प (2 एचपी और 5 एचपी) 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध —— ऊर्जा राज्य मंत्री श्री आर.के.सिंह
>> हिसार -2015 का मामला — सावधान ! अपने बीबी को लेकर दिल्ली और हरियाणा जाते है तो वहाँ के पडोसी से सावधान रहिये — दो बार बेचीं गई महिला के प्रकरण में पति द्वारा हाईकोर्ट में केश किये जाने पर दो पुलिस अधिकारी और 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
>> विधायकों के लिए मनो -हारी बजट — 3 बार ले सकेंगे 60 – 60 लाख रूपये का हाउस लोन। —गाडी खरीदने के लिए अब 40 लाख रूपये का लोन लेने की सुविधा।
>>सिरसा : सीआइए सिरसा ने तीन कार्टूनों में भरी 70,200 नशीली ट्रामाडोल गोलियां बरामद की।

*************** हिमाचलप्रदेश ***************

>>सिरमौर परियोजना पर 605 करोड़ रुपये की लागत से सफेद सीमेंट का एक संयंत्र स्थापित करने की योजना

*************** छत्तीसगढ़ ***************

रायपुर — लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका स्काइवॉक निर्माण कार्य पर तत्काल रोक —-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
>>मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मेक्सिलोफेशियल सर्जनस ऑफ इंडिया (AOMSI) के 23वीं कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में युवा सर्जनस का उत्साह बढ़ाते हुए कहा की आप लोगो को राज्य सरकार द्वारा हर तरह की मदद दिलवाया जाएगा
>>मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने कहा है कि लोकसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि आम लोगों को इससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
>>पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ हिन्दुस्तान का पहला राज्य होगा जहां लोगों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं दवाई जैसी तमाम चिकित्सा सुविधा लोगों को निःशुल्क मिलेगी।
>>मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्य़ालय परिसर के ऑडिटोरियम में दो दिवसीय 17 वीं छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस भारत वर्ष ने आचार्य चरक, सुश्रुत, आर्यभट्ट, नागार्जुन जैसे महान वैज्ञानिक दिए हैं वह देश 19वीं सदी तक विज्ञान के क्षेत्र में पिछड़ गए क्योंकि कोई शोध ही नहीं हुआ है।
>> मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अटलनगर नया रायपुर के सेक्टर 19 कैपिटल कॉम्प्लेक्स में 30 करोड़ रूपए की लागत से जल संसाधन विभाग के नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त प्रमुख अभियंता कार्यालय ‘शिवनाथ’ भवन का लोकार्पण
>> रायपुर———-मुख्यमंत्री असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूर जल्द से जल्द अपने पास के चॉइस सेंटर में जाकर प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में अपना पंजीयन करवा सकते है——— इस योजना का लाभ 18 वर्ष से 40 वर्ष के श्रमिक ले सकते है——असंगठित क्षेत्र के 125 व्यवसायों में कार्यरत श्रमिकों लाभान्वित
>> दंतेवाड़ा——— 18 व्यक्तियों को निःशुल्क शल्य चिकित्सा—- शारीरिक विकृति से ग्रसित लोगों को निःशुल्क शल्य चिकित्सा— कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा

************************************

( बिहार से प्रकाशित दैनिक पत्रों से समीक्षक … पुष्पलता कुमारी)

>> बिहार शरीफ – 2 अक्टूबर तक खुले में शौच से मुक्त बिहार—मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा है कि कर्जमाफी से विकासकार्य ठप हो जाता है। कर्जमाफी किसानों पर एहसान है लेकिन पीएम सम्मान किसान निधि योजना किसानों पर एहसान नही है। देश को पहलि बार एक ऐसा नेतृत्व मिला है कि जिसके पास कुछ नही है। वे कहते हैं कि न खाऊॅगा और खाने दूॅंगा।
>> पटना:- मुख्य सचिव दीपक कुमार और आयडा के अध्यक्ष रविशंकर श्रीवास्तव के निर्णयानुसार … हर जिले में 100 करोड़ रूपये का लैंड बैंक बनाने का निर्णय। लैंड बैंक की जमीन इंफ्रास्ट्रक्चर विकास प्राधिकरण (आयडा) को ट्रांस्फर की जायेगी।
>> पटनाः– वेटरंस फोरम की याचिका पर कोर्ट ने किया तलब। 287 करोड़ रूप्ये में से सिर्फ 91 करोड़ का ही उपयोगिता प्रमाण पत्र। शेष राशि को डायन खा गई पटना हाईकोर्ट ने मांगा यूजीसी से जांच रिपोर्ट,राज्य सरकार को अपने स्तर से जांच करने का निर्देष- न्यायमूर्ति ज्योति शरण और न्यायमूर्ति अरविंद श्रीवास्तव की खंडपीठ।
>> दिल्ली – सौदर्य उत्पाद से सावधान ! चांदी के कण वाला साबुन,जिंक नैनो पार्टिकल की कोटिंग वाला कपड़ा,कार्बन वाला फेशवाश है। इसे उपयोग करने पर आप कैंसर का शिकार हो सकतें हैं।
>> मधुबनी:- बिहार विधान सभा परिषद अनुसूचित जाति – जनजाति कल्याण समिति के अध्यक्ष पूर्वमंत्री व विधान पार्षद राम लखन रमण ने कहा है — आंबेडकर बालिका उच्च विद्यालय का निरिक्षण जारी है।
>> बाबूबरही– पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्रप्रसाद यादव ने कहा है कि धर्म ,सत्य,अहिंसा ,धर्म व करूणा का पाठ सिखलाती है।
>> दरभंगा — ल0ना0मि0वि0 के 30 कालेजों का विकासात्मक अनुदान पर रोक क्योंकि इनत माम कालेजों की आनलाइन डाटा इंट्री नही।
>> पटना – कुशल युवा कार्यक्रम के तहत श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने 120 घंटे के पाठयक्रम को अनुमंडल स्तर पर शुरू करने का आदेश दिया है।
>> पटना — डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने आदेश दिया है कि एसडीओपी को चेतावनी दिया है कि अगर फील्ड में नहीं जायेगें तो नपेंगें।
>> मधुबनी — जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के पै्रस रिपोर्ट के अनुसार — प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना–दो हैक्टेयर से कम खेती वालें किसानों का अब तक जिला में 57,537 आवेदन संग्रहित। जिसमें राज्य सरकार ने सिर्फ 12,294 आवेदन केंन्द्र को भेजा है।
>> क्राईम कंट्रोल ,गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान ला एंड आर्डर प्राथमिकता .– सत्य प्रकाश पुलिस अधिक्षक,मधुबनी।
>> पटना– 50,000 करोड़ रूप्ये की पीएम पैकेज के तहत राज्य के सड़कों और पुलों की 19 परियोजनाओं को मंजूरी।
>> पटना — कृषि मंत्री प्रेम कुमार के अनुसार —भारत सरकर द्वारा 2018 में राष्ट्रीय जल पुरुस्कार योजना के ग्राउंड वाटर रिचार्ज में पूर्वी जॉन के सर्वश्रेष्ठ जिला मुंगेर को तीसरा पुरुस्कार.
>> पटना — मदरसा के नियोजित शिक्षकों को अब 20500 रूपये वहीँ 4203 अतिथि शिक्षकों के लिए 94 करोड़ 56 लाख 75 हजार रूपये अवमुक्त।
>> मधुबनी —2017 बाढ़ से फसल क्षति का मुआवजा केसीसी धारक को इंश्योरेंस कंपनी ने आज तक नहीं दिया है क्योकि बैंक द्वारा प्रखंड को केसीसी किसानों की उपलब्ध कराई गई सूची पर जिला पदाधिकारी ने सख्त लहजे में आदेश दिया था की किसी भी सूरत में भुगतान नहीं होनी चाहिए क्योंकि एक ही विषय पर दो तरह से लाभान्वित नहीं किया जा सकता है
>> दरभंगा —- शहीदों के नाम चैरिटी शो में सशत्र सेना झंडा दिवस कल्याण कोष में 10 लाख 89 420 रूपये संग्रह कराये गए। –मधुबनी — साढ़े पांच लाख , दरभंगा चार लाख,रूपये समस्तीपुर — डेढ़ लाख रूपये संग्रह किये।

प्रसारण सुनने के लिए लिंक क्लिक करें




Related post

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज  : सुप्रीम कोर्ट

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ…
किसानों की जरूरत और पराली संकट का समाधान

किसानों की जरूरत और पराली संकट का समाधान

फूलदेव पटेल–(मुजफ्फरपुर)—-“हम लोग बहुत मजबूर हैं, समयानुसार खेतों की जुताई-बुआई करनी पड़ती है. खेतों में सिंचाई…
लोकसभा निर्वाचन-2024 छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान 26 अप्रैल

लोकसभा निर्वाचन-2024 छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान 26 अप्रैल

लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार, 26 अप्रैल…

Leave a Reply