• November 12, 2017

विधिक सेवा सप्ताह का समापन

विधिक सेवा सप्ताह का समापन

प्रतापगढ़/12.11.2017—————- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राजस्थान में विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत गांव ढाणी, विद्यालय, सार्वजनिक स्थानों पर विधिक चेतना शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
anjuman school
इसी श्रंखला आज विधिक सेवा सप्ताह दिनांक 05.11.2017 से 12.11.2017 का समापन जिला कारागृह पर विधिक चेतना शिविर के साथ किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने जानकारी दी कि पूरे सप्ताह प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक सेवा सप्ताह मनाया गया और अधिक से अधिक लोगों को विधिक सेवा के प्रावधानों की जानकारी दी गई।

इस सप्ताह के दौरान प्रतिदिन गांव ढाणी, विद्यालय, महाविद्यालय, आम चैराहा, मोहल्ला आदि जगहों पर विधिक चेतना शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायिक अधिकारिगण अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ हेमराज मीणा, सिविल न्यायाधीश कुलदीप राव एवं न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय सरफराज नवाज ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन किया।

विधिक चेतना शिविरों की इस श्रंखला में कल दिनांक 10.11.2017 को जिला मुख्यालय पर स्थित अंजुमन फुरकानिया मीडिल स्कूल पर सुबह 10ः30 बजे विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय प्रिंसीपल मोहम्मद हुसेन मंसुरी ने न्यायिक अधिकारिगण का इस्तकबाल करते हुए शुक्रिया अदा किया तथा इसी दिवस दोपहर 1ः30 बजे स्थानीय जे0आर0 कन्या महाविद्यालय पर भी विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया, जहां उपस्थित छात्राओं को सामान्य कानूनी जानकारी प्रदान करते हुए न्यायिक अधिकारिगण ने उपस्थित छात्राओं की जिज्ञासाओं को सरल व सामान्य भाषा में सुलझाया तथा उनके प्रश्नों का उत्तर देते हुए विधिक सेवा के प्रावधानों के बारे में बताया।

इसी श्रंखला में आज जिला कारागृह प्रतापगढ़ पर प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला के साथ न्यायिक अधिकारिगण अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ हेमराज मीणा, सिविल न्यायाधीश कुलदीप राव ने विधिक चेतना शिविर का आयोजन करते हुए विधिक सेवा सप्ताह का समापन किया। आयोजित शिविर में जेलर पारस जांगीड़ के कुशल नेतृत्व में हेड कानिस्टेबल करणसिंह एवं आरईएस प्रभारी श्याम कटारा ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़

Related post

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज  : सुप्रीम कोर्ट

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ…
किसानों की जरूरत और पराली संकट का समाधान

किसानों की जरूरत और पराली संकट का समाधान

फूलदेव पटेल–(मुजफ्फरपुर)—-“हम लोग बहुत मजबूर हैं, समयानुसार खेतों की जुताई-बुआई करनी पड़ती है. खेतों में सिंचाई…
लोकसभा निर्वाचन-2024 छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान 26 अप्रैल

लोकसभा निर्वाचन-2024 छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान 26 अप्रैल

लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार, 26 अप्रैल…

Leave a Reply