श्री दिनेश्वर शर्मा जम्मू एवं कश्मीर के केंद्रीय प्रतिनिधि नियुक्त

श्री दिनेश्वर शर्मा  जम्मू एवं कश्मीर के केंद्रीय प्रतिनिधि नियुक्त

1

केन्द्र सरकार ने श्री दिनेश्वर शर्मा को जम्मू एवं कश्मीर में प्रतिनिधि नियुक्त किया

केन्द्र सरकार ने खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व निदेशक श्री दिनेश्वर शर्मा को जम्मू एवं कश्मीर में भारत सरकार का प्रतिनिधि नियुक्त किया है ताकि वह जम्मू एवं कश्मीर राज्य के निर्वाचित प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों तथा संबंधित व्यक्तियों के साथ बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकें।

श्री शर्मा जम्मू एवं कश्मीर के सभी वर्गों खासकर, युवाओं के साथ समग्र वार्ता करेंगे और उनकी अपेक्षाएं तथा आकांक्षाएं जानकर राज्य सरकार व केन्द्र सरकार को अवगत कराएंगे।

यह कदम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए किए गए विभिन्न उपायों के बाद उठाया गया है।

07 नवंबर, 2015 को श्रीनगर की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के समग्र विकास के लिए 80,068 करोड़ रूपये के एक पैकेज की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री समय-समय पर राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलते रहे हैं और उनसे जम्मू एवं कश्मीर में शांति एवं विकास के मुद्दे पर सुझाव प्राप्त किए हैं।

इस प्रक्रिया को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्‍त, 2017 को लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा था ‘न गाली से समस्‍या सुलझने वाली है, न गोली से समस्‍या सुलझने वाली है, समस्‍या सुलझेगी हर कश्‍मीरी को गले लगाकर के’।

केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 9-12 सितम्‍बर, 2017 को जम्‍मू एवं कश्‍मीर का दौरा किया और बड़ी संख्‍या में प्रतिनिधिमंडलों, जिसमें समाज के विभिन्‍न वर्गों से संबंधित लोग शामिल थे, से मुलाकात की।

श्री दिनेश्‍वर शर्मा केरल कैडर के 1979 बैच के सेवानिवृत्‍त आईपीएस अफसर हैं। उन्‍होंने अपने सेवाकाल के दौरान जम्‍मू कश्‍मीर, केरल, उत्‍तर प्रदेश, मणिपुर और नागालैण्‍ड राज्‍यों के अलावा आईबी मुख्‍यालय में अतिरिक्‍त निदेशक और विशेष निदेशक के तौर पर भी कार्य किया है। उनका सुरक्षा संबंधित एवं जम्‍मू-कश्‍मीर से संबंधित मामलों में गहन अनुभव है।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply