- September 12, 2015
‘हर घर बिजली डिस्कॉम आपके द्वार’ : जयपुर नगर वृत में 13 सितम्बर को 16 शिविर
जयपुर – जयपुर नगर वृत द्वारा घरेलू निवासियों को सुगम तरीके से विद्युत कनेक्शन लेने हेतु उनके क्षेत्र में ”हर घर बिजली डिस्कॅाम आपके द्वार” योजना के अन्तर्गत 13 सितम्बर, 2015 को 16 शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में एक ही स्थान पर घरेलू कनेक्शन से संबंधित निर्धारित प्रक्रिया को पूर्ण करवाकर यथासंभव शिविर के दौरान ही कनेक्शन जारी कर दिए जाएगें।
जयपुर नगर वृत के अधीक्षण अभियन्ता श्री एस. के माथुर ने बताया कि रविवार 13 सितम्बर, 2015 को नला पावर हाउस, भांकरोटा, शास्त्री नगर, बिन्दायका, रामबाग, संजय बाजार, मालवीय नगर, पुराना घाट, नाहरी का नाका, आमेर, मानसरोवर, सांगानेर, प्रताप नगर, जगतपुरा, मुरलीपुरा एवं झोटवाड़ा उपखण्ड में घरेलू बिजली कनेक्शन के इच्छुक निवासियों के लिए ”हर घर बिजली डिस्कॅाम आपके द्वार” शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसमें हसनपुरा-ए, बी, हसनपुरा कच्ची बस्ती, राजीवनगर, मजदूर नगर, कृष्णापुरी, राकडी, हरीओम नगर, सत्यनगर, कुमावत कॉलोनी, भांकरोटा, मुकन्दपुरा, महाराजपुरा, चिमनपुरा, नारायण विहार, नारायण सागर, केशोपुरा, कनक विहार, एकता नगर, अयोध्या नगर, अरिहन्त वाटिका, गिरधारीपुरा, प्रेम कॉलोनी, नेहरू नगर, तुलसी नगर कच्ची बस्ती, नृसिंह नगर, पटेल नगर, मूर्ति कला उद्योग, गणेश नगर, बालाजी नगर, करणी वाटिका प्रथम व द्वितीय, शिवमहिमा नगर, सिरसी, कुण्डा रोड, रामेश्वरम, राधा विहार, मंशा नगर, आदिनाथ नगर, रोशन नगर, शेखावत कॉलोनी, मीणावाला, विजय नगर, भगवती नगर, मैसी एन्कलेव, कानोता बांघ, राडू मार्ग, नटराज कॉलोनी, शिवा कॉलोनी, कृष्णा नगर, लालकोठी, मोती माली की कोठी, विजय नगर, भगवती नगर, अर्जुुन नगर, आमागढ, जौहरी बाजार ,रामगंज, पहाडगंज, जवाहर नगर, तिलक नगर, बर्मीज कॉलेानी, सिन्धी कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, राजापार्क, विजय पथ, सेठी कॉलोनी, उनियारा गार्डन, केशव विहार, ग्रीन पार्क, प्रेम नगर, मुर्गी फार्म, वरूण विहार, खोनागोरियान, रहीम नगर, करीम नगर, लूनियावास, चेतक विहार, बाल्टी फक्ट्री, गुरू कोलोनी , श्रीनाथ विहार, कान्ती नगर, केशव पार्क, राजेन्द्र नगर, शहीद इन्द्रा ज्योति नगर , न्यू संजय नगर, व्यास कालोनी, इन्द्रा वर्मा कालोनी, शिवाजी नगर, बन्धा बस्ती महात्मा गांधी जे.पी. कालोनी, लंकापुरी, विजय नगर, नायला रोड, चामन्ड का मंढ, पीली की तलाई, जयसिंहपुरा खोर के निवासी घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर शिविर स्थल पर ही कनेक्शन लेने की सुविधा का लाभ उठा सकते है।
श्री माथुर ने बताया कि मानसरोवर सेक्टर 1 से 12 एवं एस.एफ.एस. सेक्टर 1 से 5 ,रिको एरीया सेक्टर 7, गोल्यावास, मान्यावास, मांगियावास, धौलाई, पत्रकार कालोनी, शिक्षा सागर, उर्जा विहार, शिकारपुरा, सुखिया, मदरामपुरा, गोविन्दपुरा, गोविन्दपुरा विहार ए, सचिवालय नगर, गुलाब विहार, प्रिटर्स नगर , सीताबाडी, तिरूपति बालाजी नगर, रघुनाथपुरी, बुध विहार, आरकेपुरम मंगल विहार, पाश्र्वनाथ नगर ,पशुपति नाथ नगर, श्योपुर गॉव ,अजयविहार, सती नगर, राधा -गोविन्द नगर, श्रीनाथ नगर, मारूती नगर, गोर्वधन नगर, कृषि नगर, श्री नगर , सोनिया नगर, शताब्दी नगर, सुखपुरिया, आवासन मण्डल, प्रताप नगर, द्वारकापुरी, गोदावरी अपार्टमेन्ट, झेलम अपार्टमेन्ट, कृष्णा अपाटमेन्ट, जगतपुरा, रामनगरीया, इन्द्रांगांधी नगर, प्रेम नगर, विवेक विहार, विज्ञान नगर, नन्दपुरी, सिंद्वार्थ नगर, मुरलीपुरा, नींदड, हरमाडा, बढारणा, माचेडा, किशोरपुरा, गोविन्दपुरा, हरनाथपुरा, नांगल जैसा बोहरा, बैनाड रोड, शिवाजी नगर, उधोग नगर क्षेत्र के निवासी लाभान्वित होंगे।
—