- July 13, 2015
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग 12 से 19 जुलाई प्रदेश का दौरा
शिमला – अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का एक दल आयोगाध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री वी. ईश्वरईया के नेतृत्व में 12 से 19 जुलाई, 2015 तक प्रदेश का दौरा करेगा।
आयोग पिछड़ा वर्ग की केन्द्रीय सूची में किसी पिछड़े वर्ग के समावेश अथवा विलोपन के सन्दर्भ में शिकायतें सुनेगा। यह दल इस सूची में किसी वर्ग को पिछड़े वर्ग के तौर पर शामिल करने के आग्रह की भी पड़ताल करेगा।
उन्होंने कहा कि आयोग 13 जुलाई को शिमला के पीटरहाॅफ् में, 15 जुलाई को धर्मशाला के प्रयास भवन में और 17 जुलाई को कुल्लू जिले के मलाणा में जन शिकायतें सुनेगा। आयोग उक्त तीनों स्थानांे पर प्रातः 11 बजे से जन शिकायतों की सुनवाई करेगा।
उन्होंने पिछड़ा वर्ग समुदाय अथवा उप-जातियों के व्यक्तियों, संघों और संगठनों से आयोग के समक्ष निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप वांछित सूचनाओं के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोई अन्य संगठन, संघ अथवा व्यक्ति भी अपने विचार आयोग के समक्ष रख सकते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि आयोग के अन्य सदस्यों में श्री एस.के. खरवेंथन, श्री ए.के. सैनी और डा. शकील-उज़-जमान अंसारी शामिल हैं।