• June 10, 2015

4 लाख 41 हजार एलईडी बल्ब का वितरण

4 लाख 41 हजार  एलईडी बल्ब का वितरण

जयपुर – साधारण बल्ब के स्थान पर एलईडी बल्ब लगाने से बिजली की खपत में होने वाली कमी से कई ऐसे गांवो को रोशन किया जा सकता है, जहां आज भी बिजली की सुविधा उपलब्ध नही है। इसको ध्यान में रखते हुए एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से पिछले एक माह से जयपुर शहर के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य से बहुत ही कम कीमत पर तीन-तीन एलईडी बल्ब का वितरण किया जा रहा है।

जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री अनुराग भारद्वाज ने बताया कि घरेलू ऊर्जा दक्षता लाइटिंग कार्यक्रम (डीईएलपी) के तहत एलईडी होम लाइटिंग योजना में जयपुर शहर के सभी 32 उपखण्डों में 98 काउन्टरों से अब तक एक लाख 47 हजार 480 बिजली उपभोक्ताओं को 4 लाख 41 हजार 661 एलईडी बल्ब का वितरण किया जा चुका है तथा जयपुर शहर के 9 सब-डिवीजनों में तो 32 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि जयपुर शहर प्रत्येक बिजली उपभोक्ता को 7 वाट के 3 एलईडी बल्बों का 3 वर्षों की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ 120 रुपए प्रति बल्ब के नकद भुगतान पर या रुपए 10 की शुरुआती कीमत पर और शेष 115 रुपए प्रति बल्ब का भुगतान बिजली बिल के माध्यम से 12 आसान किश्तों करने की सुविधा के साथ वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीईएलपी योजना के तहत एलईडी प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को 2015 के बिजली बिल की मूल प्रति एवं आवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है।

श्री भारद्वाज ने बताया कि सामान्य बल्ब की तुलना में एलईडी बल्ब 88 प्रतिशत कम बिजली की खपत करता है तथा उपभोक्ता के बिजली बिल में प्रति वर्ष लगभग 513 रुपए की बचत होगी, जोकि एलईडी की कीमत से अधिक है।

उन्होंने बताया कि जयपुर शहर में स्थित सभी एलईडी वितरण काउन्टरों की सूची जयपुर डिस्कॉम की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है तथा डीईएलपी के हेल्प डेस्क नम्बर 0141-2231444 पर सम्पर्क कर भी नजदीक के वितरण काउन्टर की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply