मोदी सरकार के 1 साल : मथुरा में हिसाब – किताब:: घोटाले बंद हुए कि नहीं हुए – प्रधानमंत्री मोदी

मोदी सरकार के 1 साल : मथुरा में हिसाब – किताब::  घोटाले बंद हुए कि नहीं हुए – प्रधानमंत्री मोदी

नेता चुने जाने के बाद संसद में मैंने कहा था, यह सरकार गरीबों की सरकार है।

* आज जो चमत्कार दिख रहा है वो जनता की उमंग की वजह से है।

* 125 करोड़ लोगों को 365 दिन का हिसाब देने आया हूं।1

* एक साल पहले हमने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई।

* श्रीकृष्ण का संदेश है कर्म करते रहे, निरंतर कर्म करते रहो, उपाध्याय जी का संदेश था, चलते रहो, रूको नहीं।

* मथुरा के कण-कण में श्रीकृष्ण विराजमान हैं।

> एक साल में परिवारवाद की राजनीति खत्म हो गई:
> एक साल में बुरे दिन चले गए
> घोटाले बंद हुए कि नहीं हुए
> जनता बताए बुरे दिन गए कि नहीं गए:
> यूपीए कार्यकाल देश के लिए बुरे दिन थे
> यूपीए के कार्यकाल में रोज भ्रष्टाचार सामने आता था:
> यूपीए सरकार के कार्यकाल में आए दिन घोटाला सामने आता था:
> अगर आपने यह सरकार नहीं चुनी होती तो परिवर्तन नहीं अाया होता:
> गांधी, लोहिया और दीनदयाल के चिंतन में गरीबों की बात है
> ये सरकार गरीबों के कल्याण के लिए है:
> यह सरकार गरीबों की सरकार है:

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply