हाईवा – ऑटो टक्कर : 4 की मौत

हाईवा – ऑटो टक्कर : 4 की मौत
सीधी ( विजय सिंह )- सीधी  कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम शिवपुरवा में आज दोपहर एक ह्रदय विदारक घटना में हाइवा की टक्कर से आटो के परखच्चे उड़ गये। घटना में आटो चालक सहित चार लोग की मौत हो गई। मरने वालों में एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची भी शामिल है।
  कोतवाली थाना प्रभारी ने घटना के संबंध में बताया कि  सीधी सिंगरौली रोड पर बहरी की ओर से ऑटो  में सवार होकर पांच लोग सीधी आ रहे थे, इसी दौरान शिवपुरवा गांव के पास हाईवा ने  टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत जिला अस्पताल में हुई है। घटना में एक बच्चा घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिये रीवा रेफर कर दिया गया है।
   कलेक्टर साकेत मालवीय ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही त्वरित राहत और बचाव कार्य कराया तथा  दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल उपचार सहायता उपलब्ध कराई। कलेक्टर द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 25 हजार-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता रेड क्रॉस से तत्काल उपलब्ध कराई गई। कलेक्टर ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है तथा पीड़ित परिवारों को नियमानुसार अन्य सभी सहायता भी उपलब्ध कराई जायेगी।
    आज की सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक सीताराम कुशवाहा निवासी अमरपुर, उमा मिश्रा तथा उनकी पुत्री जिविका मिश्रा निवासी मझरेठी कोठार एवं शकुन्तला केवट निवासी बारी की असमय मृत्यु हो गई है।जबकि 4 वर्षीय पीयूष मिश्रा को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रीवा रेफर किया गया है।
विजय सिंह

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply