• November 30, 2022

न्यायिक कर्मचारी का अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश

न्यायिक कर्मचारी का अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश

प्रतापगढ़—राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ, राजस्थान के आव्ह्ान पर आज जिला प्रतापगढ़ के न्यायिक कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश घोषित करते हुए, अपने-अपने न्यायालय के पीठासीन अधिकारियों को अवकाश प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सामुहिक अवकाश पर उतरे।

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ, जिला शाखा प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष हिनल वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 नवंबर 2022 को जयपुर महानगर के एनडीपीएस न्यायाधीश के आवास पर न्यायिक कर्मचारी श्री सुभाष मेहरा की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी, जिसके पश्चात् संबंधित न्यायिक अधिकारी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं होने से समस्त न्यायिक कर्मचारीयों में रोष व्याप्त है।

न्यायिक कर्मचारी संघ मृतक कर्मचारी श्री सुभाष मेहरा के परिजनों को न्याय दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है। श्री वैष्णव ने बताया कि अंग्रेजों के समय से चली आ रही दासप्रथा जो कि आज के समय में भी न्यायिक अधिकारियों द्वारा उपयोग में ली जाकर न्यायिक कर्मचारियों से दास की भांति अपने-अपने आवास का कार्य करवाया जाता है एवं कोई कर्मचारी यदि कार्य करने से मना करता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही का डर दिखाया जाता है। इस प्रकार इस दासप्रथा को पूर्णतः बंद किया जाना है। साथ ही कर्मचारी श्री

सुभाष मेहरा के परिजनों को न्याय दिलाने हेतु संघ की निम्न मांगे है –

1. श्री सुभाष मेहरा हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच करवायी जावें।
2़. श्री सुभाष मेहरा के परिजनों को 50 लाख मुआवजा/प्रतिकर दिलाया जावें।
3. श्री सुभाष मेहरा के परिवार में से किसी एक व्यक्ति को राजकीय सेवा में नियुक्त किया जावें।

श्री वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दासप्रथा एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों के दवाब के चलते न्यायिक कर्मचारियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण नहीं अपनाया जा रहा है। दिनांक- 26 नवंबर 2022 को जहां पूरे देश द्वारा संविधान दिवस मनाया जाकर भारत के महान संविधान को याद किया वहीं संविधान के तथ्यों को भूलाते हुए उच्च न्यायालय प्रशासन द्वारा दोषी अधिकारी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जो न्यायिक कर्मचारियों के प्रति न्याय प्रशासन की हीन भावना को दर्शाता है। श्री वैष्णव ने सभी मांगे नहीं माने जाने तक सामुहिक अवकाश रहने एवं जिला एवं सेशन न्यायालय के बाहर धरना दिया जाने की घोषणा की।

इस मौके पर जिला प्रतापगढ़ के समस्य न्यायिक कर्मचारियों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर, प्रतापगढ़ को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर सौंपा।

Related post

Leave a Reply