• April 28, 2022

वकील गोवर्धन सिंह को 4 मई तक पुलिस अभिरक्षा में

वकील गोवर्धन सिंह को 4 मई तक पुलिस अभिरक्षा में

जयपुर—- शहर की निचली अदालत ने महिला एसीपी के साथ अभद्रता, राजकार्य में बाधा और एससी,एसटी केस के आरोपी वकील गोवर्धन सिंह को 4 मई तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है. पुलिस ने अदालत से आरोपी का दस दिन का रिमांड मांगा था.

10 दिन की मांगी गई थी रिमांड
दरअसल, पुलिस की ओर से आरोपी वकील को अदालत में पेश किया गया. सरकारी वकील मुराद बेग ने अदालत को बताया की आरोपी से विस्तृत पूछताछ करनी है, ऐसे में उसे दस दिन का रिमांड दिया जाए जिसका आरोपी पक्ष की ओर से विरोध किया गया.

4 मई तक पुलिस रिमांड
इस पर अदालत ने आरोपी को 4 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. गौरतलब है कि सदर थाने की तत्कालीन महिला एसीपी ने गोवर्धन सिंह सहित अन्य के खिलाफ 3 अप्रैल 2020 को मामला दर्ज कराया था. इसमें कहा था कि कोविड काल में खासा कोठी पर ड्यूटी के दौरान गोवर्धन सिंह व अन्य लोगों ने महिला पुलिस अफसर को गलत तरीके से देखा और उस पर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणियां की.

मामले में हाइकोर्ट ने आरोपी की याचिका पर सुनवाई करते हुए पूर्व में आदेश जारी कर उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. वहीं गत 27 अप्रैल को अदालत ने यह रोक हटा दी थी. इसके बाद पुलिस ने गोवर्धन सिंह को हाइकोर्ट परिसर के बाहर से गिरफ्तार किया था.

Related post

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

PIB Delhi———–केंद्र सरकार ने 21 जून 2024 को दूरसंचार अधिनियम, 2023 की धारा 1, 2, 10 से 30, 42 से 44, 46, 47, 50 से 58, 61 और 62 को लागू…
जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में  नई दिल्ली में जीएसटी…
आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

भारती सुथार (बीकानेर)—–इस माह के पहले सप्ताह में राजस्थान के गृह सचिव ने महिला एवं बाल…

Leave a Reply