• January 8, 2019

19,864 किसानों को 230 करोड़ का भुगतान

19,864 किसानों को  230 करोड़ का भुगतान

जयपुर————–सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने मंगलवार को बताया कि समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली का बेचान करने वाले 19 हजार 864 किसानों के खातों में आज 230 करोड़ रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर दिया गया है और अबतक 1 लाख 9 हजार 243 किसानों को 1201.98 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है। उन्होंने बताया कि शेष किसानों को जल्द ही भुगतान करवाया जा रहा है।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य में मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की 11 अक्टूबर से तथा मूंगफली की 16 अक्टूबर से समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है और अबतक 2 लाख 49 हजार 938 किसानों से 2802.01 करोड़ रुपये मूल्य की उपज की खरीद की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि 7 जनवरी तक 1 लाख 33 हजार 175 किसानों से 1590.26 करोड़ रुपये की मूंग, 46 हजार 105 किसानों से 420.09 करोड़ की उड़द, 69 हजार 126 किसानों से 781.62 करोड़ रुपये की मूंगफली तथा 1 हजार 532 किसानों से 10.05 करोड़ रुपये की सोयाबीन की खरीद की गई है।

श्री आंजना ने बताया कि केन्द्र सरकार की नीति के अनुसार प्रदेश में 8 जनवरी तक मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीद की गई है और 7 जनवरी तक मूंग के लिये केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित किये गये 2.39 लाख मी.टन खरीद के लक्ष्य के विरूद्ध 2.28 लाख मी.टन की खरीद की गई है जो लक्ष्य का 95.40 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उड़द के लिये निर्धारित लक्ष्य 88 हजार मी.टन के विरूद्ध 75 हजार 16 मी.टन की खरीद की गई है जो लक्ष्य का 85.24 प्रतिशत है। जिन सोयाबीन उत्पादक किसानों द्वारा अपनी उपज बेचने के लिये ऑनलाइन पंजीयन करवाया गया था उन सभी किसानों को तुलाई हेतु मौका देकर उनकी सोयाबीन की खरीद की गई है।

राजफैड के प्रबंध निदेशक श्री ज्ञानाराम ने बताया कि प्रदेश में राजफैड द्वारा 300 खरीद केन्द्र स्थापित कर की जा रही मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद के लिये 4 लाख 56 हजार 51 किसानों ने अपना ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। उन्होंने बताया कि मूंग के लिये 2 लाख 20 हजार 116 किसानों ने, मूंगफली के लिये 1 लाख 34 हजार 516, उड़द के लिये 75 हजार 529 तथा सोयाबीन के लिये 25 हजार 890 किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है।

उन्होंने बताया कि मूंगफली उत्पादक किसानों से समर्थन मूल्य खरीद जारी है जो 13 जनवरी तक चलेगी। उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्री द्वारा प्रदेश के मूंगफली उत्पादक किसानों से 31 जनवरी तक खरीद जारी रखने के लिये केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह को पत्र लिख कर अनुरोध किया है।

Related post

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…
बिहार समाज कल्याण  मंत्री   माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं  सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन.…

Leave a Reply