• August 10, 2018

भिवाड़ी राजस्थान स्थित सीईटीपी का निरीक्षण –उपायुक्त अशोक शर्मा

भिवाड़ी राजस्थान स्थित सीईटीपी का निरीक्षण –उपायुक्त अशोक शर्मा

रेवाड़ी——- रेवाड़ी उपायुक्त अशोक शर्मा ने राजस्थान से हरियाणा में जाने वाले गंदे पानी की समस्या को लेकर भिवाड़ी राजस्थान स्थित सीईटीपी का निरीक्षण किया। यहां मौजूद राजस्थान के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उन्होंने इस गंदे पानी को रोकने के उपायों के बारे में जानकारी ली।

राजस्थान के अधिकारियों ने बताया कि एनजीटी के आदेश के बाद भिवाड़ी में एसटीपी बन रहे हैं। इस पर डीसी शर्मा ने कहा कि एसटीपी से केवल घरेलू गंदे पानी की समस्या का निदान होगा। लेकिन फैक्ट्रियों से आने वाले गंदे पानी के लिए उपाय अभी पूरी तरह ठीक नहीं है।

बारिश के दिनों में दोनों राज्यों का संपर्क ही टूट जाता है। आमजन को लाभ मिलना ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है। वह कैसे हो यह बड़ी बात है। इसे कौन करे यह कोई बड़ी बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार यहां पर एक एसटीपी बन चुका है। चार पर काम चल रहा है तथा एक पर स्टे है। ऐसे में जिनका काम चल रहा है। उनके कार्यों में तेजी लाई जाए। राजस्थान के अधिकारियों ने कहा कि फैक्ट्रियों से आने वाले गंदे पानी को सीईटीपी तक लाने के लिए पाइप लाइन स्वीकृत है।

इसका काम शुरू होते ही समस्या का निदान हो जाएगा। इस पर डीसी शर्मा ने कहा कि वह जब होगा तब होगा। लेकिन वर्तमान में इस समस्या से जूझने के उपाय होने चाहिएं। इस गंदे पानी की समस्या से आमजन परेशान हो रहा है। वह बिल्कुल ठीक नहीं है।

*** साहबी नदी ****

राजस्थान के प्रदूषण मंडल के अधिकारियों ने रेवाड़ी डीसी को सीईटीपी के पानी को ट्रीटिड कर साहबी नदी में छोडऩे की बात कही। इस पर डीसी शर्मा ने कहा कि उन्हें इससे कतई एतराज नहीं है। लेकिन यह पानी ट्रीटेड हो। हरियाणा से यह साफ पानी साहबी में डल रहा है। ऐसा ना हो यहां का गंदा पानी उस पानी को भी खराब कर दे।

इस पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने हरियाणा के प्रदूषण मंडल के अधिकारियों को राजस्थान के अधिकारियों के साथ बैठकर इस संबंध में चर्चा करने के लिए कहा। यहां धारूहेड़ा के महेश्वरी के ग्रामीणों ने भी राजस्थान के अधिकारियों पर उनका नाला ठीक नहीं करने की शिकायत की।

इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी जितेन्द्र कुमार, भिवाडी विकास प्राधिकरण के सीईओ उम्मेदीलाल मीना, तिजारा एसडीएम डॉ. खुशाल यादव, राजस्थान प्रदूषण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी केसी गुप्ता, रेवाड़ी प्रदूषण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply