• August 10, 2018

320 एकड़ भू-खण्ड पर सेक्टर–बाईपास सम्पर्क मार्ग पर 870 करोड़ रुप्ये खर्च–मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर

320 एकड़ भू-खण्ड पर सेक्टर–बाईपास सम्पर्क मार्ग पर   870 करोड़ रुप्ये खर्च–मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर

रोहतक——– सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि सरकार ने सांपला में सैक्टर-6 और बाईपास की सौगात देकर विकास की गति को बढ़ाया है। इनके विकसित हो जाने के बाद रोहतक से सांपला, बहादुरगढ़ टोल तक कोई अन्तर नहीं रहेगा। इसके अलावा क्षेत्र के किसानों एवं नागरिकों को भरपूर लाभ मिलेगा।

श्री ग्रोवर ने कहा कि सांपला में 320 एकड़ भूखंड पर बनने वाले सैक्टर-6 के लिए 188 करोड़ 20 लाख रूपये की राशि लोगों को मिलेगी। इसके अलावा रोहणा से असंडा, झज्जर आदि के लिए बनने वाले फोरलेन मार्ग पर बाईपास की भी विशेष सौगात सरकार ने क्षेत्र की जनता को देने का कार्य किया है। इस सम्पर्क मार्ग पर 870 करोड़ रूपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि इसके टैंडर हो चुके हैं और शीघ्र ही काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती सरकारों के अधूरे पड़े कार्यों को पूरा किया है। लगभग 18 साल से अधूरे पड़े केएमपी को सितम्बर माह में चालू कर दिया जाएगा।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि विकास की गति को रूकने नहीं देंगे। इसे और आगे बढ़ाया जाएगा। भाजपा सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है। इस सैक्टर-6 से लगभग 1500 किसान जुड़े हुए थे, उनकी पुरानी मांग अब पूरी हो गई है।

किसानों को 14 हजार रूपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से एक माह में भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की तरह यह सरकार खाली पत्थर, फोटो लगवाने के अलावा नम्बर वन बनाने की बात नहीं करती बल्कि इसे धरातल पर उतार कर चरितार्थ करने का काम करती है।

श्री ग्रोवर ने कहा कि सहकारी चीनी मिलों द्वारा प्रदेश के किसानों की 90 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया गया है। इस प्रकार केवल भाजपा सरकार ही किसान हितैषी कार्य कर रही है। पूर्ववर्ती सरकारें केवल ढिंढोरा पीटने का काम करती थीं।

समारोह में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी गायत्री, प्रधान हरीश कौशिक, उपप्रधान प्रेम नारायण, सुरेश कुमार, सतीश मिनोचा, मंडल अध्यक्ष अभिनन्दन शर्मा, देवराज, एमसी वीरेंद्र, सरपंच महेंद्र सहित कई पार्टी पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

**** सांपला में 4.13 करोड़ रूपये **** छोटूराम सामुदायिक केंद्र, 2.80 लाख रूपये की लागत से सरसाली आश्रम, वार्ड नं. 15 में डेढ़ करोड़ रूपये की लागत से पूर्ण रूप से एसी चौपाल, वार्ड-2 में 1.30 करोड़ रूपये की लागत से एक पार्क, दो करोड़ रूपये की लागत से भासू तालाब, पार्क, 1.30 करोड़ रूपये की लागत से जोहड़ की रिटेनिंग वॉल व ट्रैक, 1.89 लाख रूपये की लागत से रोहतक रोड़ पर शमशान घाट व बेेरी रोड़ पर शमशान घाट तथा एक करोड़ रूपये की लागत से स्टेडियम में ट्रैक बनाने व मिट्टी समतल करने का कार्य करवाया गया है। लगभग 15 करोड़ 49 लाख रूपये की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply