- September 26, 2017
पीएमजीएसवाई -782.24 करोड़ की 221 परियोजनाएं स्वीकृत
हिमाचलप्रदेश ————- लोक निर्माण विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मन्त्रालय ने हिमाचल प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 782.24 करोड़ रुपये की सड़कों तथा पुलों के 221 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है।
हिमालयी राज्यों के लिए संशोधित वित पद्धति के अनुरूप केन्द्र तथा राज्य का हिस्सा क्रमश 90ः10 का होगा। कुल स्वीकृत 782.24 करोड़ रुपये की राशि में केन्द्र का हिस्सा 697.86 करोड़ रुपये और राज्य का हिस्सा 84.37 करोड़ रुपये होगा।
भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य के लिए 2017-18 के पीएमजीएसवाई बैच-1 के अन्तर्गत नई सड़कों, स्तरोन्नयन तथा पुलों के प्रस्ताव मंजूर किए हैं, जो सड़क सुविधा प्रदान कर 102 बस्तियों को लाभान्वित करेंगे। इस स्वीकृति में राज्य के विभिन्न स्थानों पर 11 पुल भी शामिल हैं।
योजना के आरम्भ होने से अभी तक ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 4004 बस्तियों को जोड़ने के लिए 5451 करोड़ रुपये की लागत की कुल 17774 किलो मीटर सड़कों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है। इन स्वीकृतियों में से हि.प्र. लोक निर्माण विभाग ने अभी तक 2820 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर 12668 किलो मीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर 3536 बस्तियों को सड़क सुविधा प्रदान की है।