पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए ‘वन स्टॉप सेन्टर’

पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए ‘वन स्टॉप सेन्टर’

हिमाचलप्रदेश—————— मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज शिमला से वीडियो कॉनफै्रसिंग के माध्यम से जिला सोलन में पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए ‘वन स्टॉप सेन्टर’ का लोकार्पण किया। यह सेन्टर सभी आयु वर्ग की महिलाओं जो घरेलू हिंसा, यौन उतपिड़न, मानव तस्करी, अवसाद, काले जादू, मानिसक तथा शारीरिक शोषण का शिकार हुई हैं, उन्हें सहायता प्रदान करेगा। यदि कोई स्वयंसेवी संस्था सेन्टर से सम्पर्क करेगी तो एक ही छत के नीचे पीड़ित महिलाओं की सभी शिकायतों का निवारण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ऐसे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं समाज का स्तम्भ है और कहा कि यह हमारी नैतिक जिम्मेवारी है कि उन्हें आवश्यक सम्मान व दर्जा दिया जाना चाहिए जिसकी वे हकदार हैं। उन्होंने कहा कि ‘वन स्टॉप सेन्टर’ का खुलना एक सराहनीय कदम है तथा पहले चरण में जिला सोलन, कांगड़ा तथा मण्डी में ऐसे कन्द्रों के अतिरिक्त अन्य जिलों में भी ऐसे और सेन्टर खोले जाने चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन केन्द्रों को चलाने का खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
सामाजिक कल्याण, न्याय तथा अधिकारिता विभाग की निदेशक मानसी सहाय ठाकुर ने कहा कि केन्द्र में अत्याचारों की शिकार महिलाओं को एक सप्ताह तक ठहराने का प्रावधान भी है तथा यदि ऐसा प्रतीत होता है कि वे घर में सुरक्षित नहीं है तो पीड़ितों को नारी सेवा सदन मशोबरा में भेजा जा सकता है। केन्द्र में रहने वाली महिलाओं को कानूनी तथा अन्य प्रकार की सलाह भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि केन्द्र में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त केन्द्र में पैरा मैडिकल स्टॉफ, पुलिस अधिकारी, सलाहकार, वकील समय-समय पर आकर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा0 कर्नल धनीराम शाण्डिल ने 16 में इस महत्वकांक्षी परियोजना को लोकार्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply