• June 28, 2017

स्मार्ट सिटी, हृदय एवं अमृत मिशन-स्मार्ट सिटी में 500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजना

स्मार्ट सिटी, हृदय एवं अमृत मिशन-स्मार्ट सिटी में 500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजना

जयपुर ————स्मार्ट सिटी, हृदय एवं अमृत मिशन की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर जयपुर में 500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का डिजिटल शिलान्यास नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी ने जयपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय, नगर निगम जयपुर में किया।

शिलान्यास समारोह जयपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी ने जयपुर स्मार्ट सिटी की 500 करोड़ रुपये की लागत की 11 परियोजनाओं का डिजीटल शिलान्यास किया। 1

उन्होनें कहा कि जनप्रतिनिधी जनता के अधिक नजदीक रहते है एवं अपने शहर से भली भांति परिचित होते है। उन्होनें बताया कि देश में राजस्थान पहला प्रदेश है जहॉ पर पहली बार में चार स्मार्ट सिटी शहरों का चयन किया गया।

उन्होनें इस अवसर पर 90.00 लाख रुपये की लागत से जयपुर शहर की चार दीवारी के भीतर स्थित 15 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने के कार्य, शहर में 50 स्थानों पर 4 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट टॉयलेट बनाने के कार्य का तथा 146 करोड़ रुपये की स्मार्ट रोड़ (इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क) परियोजना का शिलान्यास किया।

उन्होनें बताया कि स्मार्ट रोड़ परियोजना के तहत किशनपोल बाजार, गणगौरी बजार, चांदपोल बाजार, त्रिापोलिया बाजार, सिरीढयोडी बाजार, सुभाषचौक, जोरावर सिंह गेट, जौहरी बाजार, चौड़ा रास्ता, बापू बाजार में इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क किया जायेगा तथा अजमेरी गेट व संगानेरी गेट तथा बड़ी चौपड़ व छोटी चौपड़ के खंदों को पूर्व स्वरूप के तहत की विकसित किया जायेगा।

46 करोड रुपये की स्मार्ट रोड़ (डिजीटल सोल्यूशन) परियोजना का शिलान्यास करते हुए नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी ने कहा कि योजना के तहत शहर के प्रमुख बाजारों में हैरिटेज पोल्स पर स्मार्ट लाईट लगायी जायेगी तथा स्मार्ट पाकिर्ंग की व्यवस्था की जायेगी तथा एनवायरमेंटल सेंसर सिटी सिक्युरिटी सर्विसलेंस के तहत मुख्य बाजारों में कैमरे लगाये जायेंगे व ट्रेफिक एनेलिटिक सिक्यूरिटी के कार्य पेडिस्टनाईजेशन एवं मुख्य सड़कों पर डक बनायी जायेगी, जिससे सड़कों को बार-बार खोदने पर रोक लग सकेगी।

बाईसिकल शेयरिंग परियोजना का शिलान्यास करते हुए उन्होनें बताया कि शहर में 20 स्थानों पर बाईसिकल शेयरिंग परियोजना के स्टेण्ड बनाये जायेंगे तथा प्रत्येक स्टेण्ड पर 20-20 साईकिल उपलब्ध रहेंगी। इस परियोजना पर एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत आयेगी।

इस अवसर पर उन्होनें 6.50 करोड़ रुपये की सोलर रूफटॉप परियोजना का शिलान्यास किया। सोलर रूफटॉप परियोजना के तहत 250 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा। उन्होनें 182 करोड़ रुपये की लागत से मथरादासपुरा में 7.50 मेगावाट बिजली बनाने की वेस्ट-टू-एनर्जी परियोजना का शिलान्यास भी किया। उन्होनें बताया कि इस परियोजना के क्रियान्वयन से कचरे का उपयोग किया जायेगा। बाद में उन्होनें चार दीवारी के भीतर डोर-टू-डोर कचरा एकत्रिकरण परियोजना का शुभारंभ झण्डी दिखाकर किया।

शिलान्यास समारोह के मध्य ही नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी ने 90 लाख रुपये की लागत से राजस्थान स्कूल ऑफ आटर््स के प्रथम चरण में जीर्णौद्धारित सैक्शन का एवं नगर निगम जयपुर, चौगान स्टेडियम एवं हवामहल पश्चिम जोन की छत पर एक करोड़ रुपये की लागत से लागयी गयी 100 किलोवाट की सोलर रूफटॉप परियोजना का तथा टोडी (जयपुर) में 6 करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये बस डिपो एवं 50 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई जेसीटीसीएल की 100 बसों का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी, सांसद श्री रामचरण बोहरा, महापौर श्री अशोक लाहोटी, विधायक श्री मोहन लाल गुप्ता, विधायक श्री सुरेन्द्र पारीक, उपमहापौर श्री मनोज भारद्वाज, प्रमुख शासन सचिव डॉ. मनजीत सिंह, आयुक्त नगर निगम एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी श्री रवि जैन, निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग श्री पवन अरोड़ा, जयपुर कलेक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन व बड़ी संख्या में नगर निगम के पार्षद व अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

‘शराब पीकर गाड़ी न चलाएं’ का बैनर लेकर  व्यस्त सिग्नल पर खड़ा रहने का आदेश

‘शराब पीकर गाड़ी न चलाएं’ का बैनर लेकर व्यस्त सिग्नल पर खड़ा रहने का आदेश

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नशे की हालत में कार चलाने के आरोपी 32 वर्षीय व्यक्ति को जमानत…
अश्वेत पुरुषों की आय में गिरावट और बेरोज़गारी बढ़ी है: ट्रम्प द्वारा 60 साल पुराने आदेश  निरस्त

अश्वेत पुरुषों की आय में गिरावट और बेरोज़गारी बढ़ी है: ट्रम्प द्वारा 60 साल पुराने आदेश…

वाशिंगटन (रायटर) – जब अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन बी. जॉनसन जून 1965 में हावर्ड विश्वविद्यालय में मंच…
सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी: भारत की मोदी सरकार की नीति पर डोनाल्ड ट्रम्प

सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी: भारत की मोदी सरकार की नीति पर डोनाल्ड ट्रम्प

वाशिंगटन (रायटर) – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी टीम ने सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों को हटाने…

Leave a Reply