• March 24, 2017

भारतवर्ष में गौ हत्या व बूचडख़ानों पर लगे पूर्ण रोक- समाजसेवी बुल्लड़ पहलवान

भारतवर्ष में गौ हत्या व बूचडख़ानों पर लगे पूर्ण रोक- समाजसेवी बुल्लड़ पहलवान

यूपी के सीएम योगी के गौ हत्या रोक के सराहनीय कदम का स्वागत

झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)———बहादुरगढ में शुक्रवार को समाज सेवी बुल्लड़ पहलवान के नेतृत्व में गौ भक्तों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गौ हत्थे बंद कराने के लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए बुल्लड़ पहलवान ने कहा कि गौ भक्तों ने योगी के फैसले की प्रशंसा की है। उन्होंने पूरे देश से गो हत्थे बंद करने की मांग भी प्रधानमंत्री से की है।1

वीरेंद्र बुल्लड़ ने कहा कि गौ हत्या रोकने वालों को फाँसी की सजा दी जाए। वही उत्तर प्रदेश को गौ मांस की बिक्री के लिए गढ़ माना जाता था। उन्होंने कहा कि यदि भारत वर्ष के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से सबक लेकर अपने-अपने राज्यों में गो हत्थे और बूचडख़ानों को बंद करवाने की कार्रवाई करे तो वो दिन दूर नही जब गौ माता के मास की बिक्री के कलंक से भारत देश को निजात मिल सकती है।

उन्होंने हरियाणा सरकार से भी मांग की है कि प्रदेश से अवैध रूप से ट्रकों में भर- भरकर के गांय बछड़े व नंदी आदि की होने वाली सप्लाई पर सख्त पाबंदी लगाए। साथ ही हरियाणा प्रांत में भी गो हत्थे व बूचडख़ाने से संबंधित कोई शिकायत है तो उस पर आदित्यनाथ की ही तरह तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें। उन्होंने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की भी मांग की है।

बुल्लड़ ने बताया कि समाजसेवा ही हमारा प्रयास है जब भी लोगों की सेवा के लिए हम दिन रात तैयार है। निंदनीय काम करने वाले की खुलकर निंदा करनी चाहिए और सराहनीय काम करने वाले की प्रशंसा करनी चाहिए। सामने कोई भी हो लेकिन हमें खुलकर देश हित और धर्म हित में योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर प्रियंका, साक्षी, तन्नू, रामफल मालिक, रोहतास, आजाद, हरज्ञान, बलबीर सिंह छिल्लर, प्रदीप, भगवती प्रसाद, सिकंदर, भूपेंद्र, अजय, ढिल्लू, राहुल, हितेश, मोहित खत्री, भावना, सोनिया, कुलदीप, हैप्पी आदि मौजूद रहे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply