- September 20, 2016
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में 224 करोड़ राशि के क्लेम बुक
जयपुर—-प्रदेश में 13 दिसम्बर 2015 से प्रारम्भ हुई भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक 224 करोड की राशि के क्लेम बुक किये जा चुके हैं। योजना से 4 लाख 25 हजार से अधिक लोगों को कैशलेस इंडोर उपचार का लाभ मिल चुका है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि योजना का लाभ सूचीबद्ध 480 राजकीय चिकित्सालय एवं 568 निजी चिकित्सालयों में दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक राजकीय चिकित्सालयों में 124 करोड़ से अधिक राशि के 3 लाख 54 हजार से अधिक के एवं निजी चिकित्सालयों में 100 करोड़ से अधिक राशि के एक लाख 14 हजार से अधिक क्लेम बुक किये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्रता वाले परिवारों को अस्पताल में भर्ती होने पर सामान्य बीमारी पर 30 हजार तथा गंभीर बीमारी में 3 लाख तक का उपचार निशुल्क दिया जा रहा है।
आवेदन स्लिप से भी योजना का लाभ स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री नवीन जैन ने बताया कि बीएसबीवाई का लाभ इसके लाभार्थियों को 13 जुलाई के बाद से भामाशाह कार्ड और आएसबीवाई कार्ड से दिया जा रहा है। भामाशाह कार्ड के लिये आवेदन कर चुके व्यक्ति आवेदन स्लिप से भी योजना का लाभ कर सकते हैं।
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना योजना से हदय रोग से ग्रसित मरीजोें को बायपास सर्जरी, हार्ट वाल्व रिपेयर, एंजियोप्लास्टी, जन्मजात हृदय विकार, कैंसर, ब्रेन सर्जरी, स्पाइनल सर्जरी, यूरोलॉजी में डायलिसिस, किडनी एवं ब्लेडर संबंधी रोगो, फेफडो की सर्जरी तथा प्लास्टिक सर्जरी जैसी गंभीर बीमारियों में भी मरीजों को कैशलेस इंडोर उपचार का लाभ मिला है।