• September 20, 2016

जितना काम अब हो रहा, उतना 60 साल में होता तो सबसे आगे होता प्रदेश -मुख्यमंत्री

जितना काम अब हो रहा, उतना 60 साल में होता तो सबसे आगे होता प्रदेश -मुख्यमंत्री

जयपुर—–मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का नारा है सबका साथ-सबका विकास, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने केवल अपना विकास के मंत्र की अवधारणा पर ही काम किया। उन्होंने कहा कि पिछले 60 सालों में देश और प्रदेश का विकास नहीं हो पाया, लेकिन हमने अपने शासनकाल में जिस तरह काम किया, वैसा काम अगर 60 सालों में हुआ होता तो आज प्रदेश सबसे अग्रणी राज्यों में शामिल होता। cmp_4912

श्रीमती राजे ‘आपका जिला आपकी सरकार‘ कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को पीजी कॉलेज दौसा में विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रही थीं। आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए कायराना आतंकी हमले में 17 जवानों के शहीद होने की घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है।

उन्होंने कहा कि राजसमंद जिले की भीम तहसील के राजवा गांव के हवलदार निम्ब सिंह रावत भी इस हमले में शहीद हुए है। मुझे ही नहीं पूरे देश को इस घटना का बेहद दुख है। मैं इन शहीदों की शहादत पर शीश नवाती हूं। दुख की इस घड़ी में हमारा राजस्थान रूपी पूरा परिवार शहीदों के परिजनों के साथ है। हमारा देश कश्मीर में सीमा पार से आतंकवाद को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेगा। आतंक का कोई मजहब और जाति नहीं होती। देश ऎसी नापाक हरकत करने वालों को सबक सिखाने में पूरी तरह सक्षम है।

बीपीएल कार्ड बनेगा सुरक्षा कवच——–मुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएल कार्ड पर कार्ड धारकों के स्वास्थ्य संबंधी सम्पूर्ण जानकारी अंकित की जाएगी, उसे क्या बीमारी है, उसका क्या ब्लड गु्रप है, उसको किस चीज से एलर्जी है, उसे हृदय रोग, डायबिटिज या अन्य कोई बीमारी तो नहीं है। यदि है तो उस बीमारी का नाम कार्ड पर अंकित किया जाएगा। जिससे दुर्घटना या आपात स्थिति में चिकित्सक उस कार्ड को देखकर उसकी बीमारी के बारे में जान सके और उसका तुरंत इलाज शुरू कर सके।

2 अक्टूबर से सफाई अभियान और पंचायत शिविर———श्रीमती राजे ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले 2 अक्टूबर को हम पूरे राजस्थान में सफाई अभियान चलाएंगे। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपने गांव और शहर को स्वच्छ बनाकर समूचे प्रदेश को स्वच्छ बनाने के इस अभियान में योगदान देेने की अपील की। 2 अक्टूबर से ही ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित किए जाएंगे, जिनमें रास्तों के विवाद सुलझाए जाएंगे।

‘ग्राम‘ में होगी 10 हजार महिला किसानों की भागीदारी मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि ’रिसर्जेंट राजस्थान’ की सफलता के बाद हम इस साल नवम्बर के महीने में जयपुर में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ‘ग्राम‘ का आयोजन करने जा रहे हैं। इस सम्मेलन में कुल 50 हजार किसान शामिल होंगे जिनमें 20 प्रतिशत महिलाएं होंगी।

9 लाख 50 हजार लोगों को रोजगार दिया मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 15 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का वादा किया था। इस वादे पर निश्चित रूप से हम खरे उतरेंगे। हमारी सरकार ने अब तक सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में 9 लाख 50 हजार लोगों को रोजगार दिया है। दौसा को 1770 करोड़ की सौगात

श्रीमती राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने ढाई वर्षों में दौसा जिले को 1770 करोड़ रुपये की सौगात दी है। आज 100 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है। इसके अलावा करीब 750 करोड़ रुपये के विकास कार्य दौसा जिले में हमारे इस कार्यकाल में चल रहे हैं। मनोहरपुर-लालसोट वाया दौसा सड़क को फोरलेन में बदलने का 920 करोड़ का काम अलग है, जो शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
cmp_5202
बीसलपुर-दूदू-बस्सी जल सप्लाई परियोजना पर जताया आभार श्रीमती राजे ने कहा कि पानी की समस्या को देखते हुए बीसलपुर -दूदू, बस्सी जल सप्लाई परियोजना के जरिए तूंगा हेडवक्र्स से शहरी जल योजना के अपग्रेडेशन का काम श्राद्धपक्ष के निकलते ही शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए 7 करोड़ 75 लाख रुपये स्वीकृत कर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इस पर उपस्थित जनसमूह ने तालियां बजाकर मुख्यमंत्री का आभार जताया।

लालसोट पेयजल समस्या ——–श्रीमती राजे ने लालसोट के पेयजल की समस्या का समाधान की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम जनता की भलाई के काम करवाने में किसी तरह का भेदभाव नहीं करते। हमारे लिए सर्वोच्च क्षेत्र की जनता है। इसलिए लालसोट में पेयजल समस्या का निराकरण शीघ्र करेंगे।

दौसा-कुंडल-गुढ़ा कटला सड़क बनेगी मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए सभास्थल पर ही दौसा-कुंडल-गुढ़ा टला की 31 किमी लंबी सड़क बनवाने की घोषणा की। इस पर लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

संत सुंदरदास पैनोरमा का शिलान्यास———-श्रीमती राजे ने सभा स्थल पर संत सुंदरदासजी के पैनोरमा सहित 9 विकास कार्यों के शिलान्यास एवं 11 विकास कार्यों के लोकार्पण की घोषणा की। हालांकि उन्होंने श्राद्ध पक्ष होने के कारण पट्टिकाओं के अनावरण का बटन नहीं दबाया। उन्होंने कहा कि मेंहदीपुर बालाजी सर्किट के विकास की डीपीआर भी तैयार करवा ली गई है। जिस पर शीघ्र काम शुरू किया जाएगा।

दौसा के स्कूलों से मिलेगी प्रदेश को प्रेरणा————-मुख्यमंत्री ने कहा कि दौसा जिले के स्कूलों में प्रार्थना स्थल पर सभी छात्रों को अपने परिवार के सभी निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने की जो शपथ दिलाई जाती है, वह काबिले तारीफ है। इसके लिए दौसा जिला साधुवाद का पात्र है। उन्होंने कहा कि यह शपथ इतनी कारगर रही है कि जिले के सभी विद्यालयों के बच्चे अपने अनपढ़ माता-पिता तथा दादा-दादी को साक्षर बनाने में जुटे हैं। कई विद्यार्थियों ने तो अपने दादा-दादी को साक्षर भी बना दिया है। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों को भी इस तरह का नवाचार करना चाहिए।

इस अवसर पर जिला प्रभारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरुण चतुर्वेदी, धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, सांसद श्री रामकुमार वर्मा, विधायक श्री ओमप्रकाश हुडला, श्री मोहन लाल गुप्ता, श्रीमती अल्का गुर्जर, श्री शंकर लाल शर्मा, जिला कलक्टर श्री अशफाक हुसैन, वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्यजन तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Related post

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ———–  येल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज कम्युनिकेशन और सीवोटर इंटरनेशनल द्वारा किए गए…
स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

कविता कुमारी  (गया) — करीब 10 वर्ष पूर्व जब केंद्र सरकार ने देश में स्वच्छ भारत अभियान…
कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

सैयदा तैय्यबा काज़मी (पुंछ, जम्मू)——–  हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री की कैंसर से मौत…

Leave a Reply