- September 2, 2016
कास्यं पदक विजेता नरेश पवांर
बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा) —— तमिलनाडु में २६ से २८ अगस्त तक आयोजित छठी राष्ट्रीय ग्रामीण खेल एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में सोमानी टाईलस कम्पनी के इंजीनियर नरेश पंवार, देव नगर निवासी, एथेलेटिक्स ट्रिपल जम्प कास्यं पदक हासिल कर बहादुरगढ़ व कम्पनी का नाम रोशन किया है।
इस चैम्पियनशिप में नरेश पंवार ही एकमात्र ऐसे खिलाडी रहे जिन्होंने हरियाणा राज्य की तरफ से कास्यं पदक जीता। इस खिलाडी का शुक्रवार को बहादुरगढ़ पहुँचने पर कम्पंनी व कालोनीवासी ने ५१०० रूपयें व फुल मालाओं से नरेश पंवार का स्वागत किया।
वहीं कंपनी मैनेजर सी. एम. तिवारी ने कहा कि शुरू से ही नरेश मेहनती और कुछ कर गुजरने का जज्बा लिए काम करता रहता था, साथ ही उसने साबित कर दिया कि मेहनत कभी मरती नहीं है रंग हमेशा लाती है। उसकी जीत पर पिता सतबीर सिंह ने बेटे को गले लगाकर कहा कि उसका सिर गौरवांवित किया है।
उन्होने कहा कि कम्पनी ने खेलों के प्रति हमेशा से ही उसकी प्रतिभा को निखार देने और खेलने के लिए प्रोत्साहन देती रही है।
नरेश ने कहा कि खेलो को खेल की भावना से खेलना चाहिए। युवाओं को नशा छोडक़र खेलों की प्रति अपना रूझान बढ़ाना चाहिए। ताकि स्वस्थ रहकर वो अपने देश का नाम रोशन कर सके।
इस अवसर पर कम्पनी मैनेजर सी.एम. तिवारी, डीजीएम पीके दास, आजाद मान, अरविन्द वर्मा, महेन्द्र सिंह, राजबीर सिंह, सतबीर सिंह, प्रधान इन्द्र सिंह, राजेन्द्र एवं सभी कंम्पनी कर्मचारी
उपस्थित रहे।