- August 16, 2016
फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ जरुरतमंद को मिले -विधि राज्य मंत्री
जयपुर, 16 अगस्त। विधि एवं विधिक कार्य राज्यमंत्री एवं बांसवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अर्जुनलाल गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंद को मिले, इसका ध्यान रखते हुए कार्य को अंजाम दे।
श्री गर्ग मंगलवार को बांसवाड़ा में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में कुशलगढ़ विधायक श्री भीमाभाई, जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक श्री आनंद शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद थे।
विधि राज्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मौसमी बीमारियों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करें ।उन्होंने जिला कलक्टर को जननी सुरक्षा योजना व राजश्री योजना की अलग से बैठक लेकर प्रगति की जानकारी लेने को कहा। उन्होंने जिले की सड़़कों की प्राथमिकता से मरम्मत कराने, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की जानकारी लेने, मंत्री समूह की यात्रा के दौरान प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण कर अगली बैठक से पूर्व रिपोर्ट ऑन लाईन दर्ज करने के निर्देश दिये।
श्री गर्ग ने श्रम विभाग व जिला उद्योग केन्द्र द्वारा आवेदन स्वीकृत करने के दौरान हो रही अनियमिता को ठीक करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने जिले में अब तक खुले में शौच से मुक्त हुई ग्राम पंचायतों, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में किए जाने वाले कार्यों, भामाशाह सीडिग कार्यों, अन्नपूर्णा भण्डार, पालनहार, स्वास्थ्य बीमा योजना, लेम्पस, बिजली, पेयजल गतिविधियों की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।