• August 10, 2016

‘आपका जिला, आपकी सरकार’::विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन -मुख्यमंत्री

‘आपका जिला, आपकी सरकार’::विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन -मुख्यमंत्री

जयपुर———————— मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने ‘आपका जिला, आपकी सरकार’ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को डूंगरपुर जिले के वागड़ गांधी वाटिका सभागार में आयोजित विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। उन्होंने यहां विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित करते फोटोग्राफ और मॉडल्स का अवलोकन किया।CMP_5708

श्रीमती राजे नेे कृषि विभाग द्वारा लगाए गए वर्मी कंपोस्ट यूनिट और एजोला उत्पादन से संबंधित मॉडल के अवलोकन की शुरूआत की और इसके बाद आरएसएलडीसी, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास निगम, पीएचईडी, स्वच्छ भारत मिशन, पुलिस और यूनीसेफ, नगरपरिषद, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, महात्मा गांधी नरेगा, रोजगार, वन, रसद, टीएडी और शिक्षा विभागीय गतिविधियों पर आधारित फोटोग्राफ की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने नगरपरिषद् द्वारा कराए गए शहर के विकास कार्यों को एलईडी पैनल पर देखा।

सफलता के सोपान का आकर्षण :      मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में जिले में सफलता की 18 कहानियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। जिला कलेक्टर श्री सुरेन्द्र कुमार सोलंकी व सहायक निदेशक श्री कमलेश शर्मा ने मुख्यमंत्री को जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, न्याय आपके द्वार अभियान, महात्मा गांधी नरेगा, पर्यटन, पर्यावरण, राजस्व, डूंगरपुर बर्डफेयर सहित कई अन्य विषयों पर न्यूज़ क्लिपिंग्स के साथ तैयार किए गए पैनलाें का अवलोकन कराया, जिसकी मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्यों के ड्रोन फोटोग्राफ भी देखे। डूंगरपुर बर्डफेयर की पहल को उन्होंने सराहा और इसको प्रमोट करने की बात कही।

लोक कलाओं की जीवंत झांकी :   श्रीमती राजे ने प्रदर्शनी स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा स्थापित की गई परंपरागत शिल्पकारों की जीवंत झांकी की भी सराहना की। इस प्रदर्शनी में प्रस्तर शिल्पकार लोकबंधु सोमपुरा द्वारा मूर्तिकला, रजत शिल्पकार आनंदलाल व सोहनलाल जरादी, मृणशिल्पकार सवाभाई प्रजापति मैताली, तीर-कमान बनाने वाले कलाकार ओमप्रकाश तीरगर, अमृतलाल,धुलजी तथा बांस की कलाकृति बनाने वाले देवचंद, सज्जनदेवी, कांतादेवी, देव आदि द्वारा अपनी कला का जीवंत प्रदर्शन किया गया था।

मुख्यमंत्री ने प्रस्तर शिल्पकार सोमपुरा और मृणशिल्पकार सवाभाई द्वारा मौके पर बनाई जा रही कलाकृतियों को देखा और दोनों कलाकारों से संवाद कर कला के बारे में जानकारी ली। इस दौरान लोक कलाकार शंकरनाथ, अमरनाथ, खेमनाथ और मणीलाल रावल द्वारा जनजाति अंचल के परंपरागत वाद्ययंत्र शहनाई, ढोल, तासे और थाली की लहरियों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

पर्यावरण के रक्षक ‘ईको वारियर्स’ कार्यक्रम की लांचिंग मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी के शुभारंभ के साथ ही विद्यार्थियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता की मुहिम के रूप में यूनीसेफ और राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के साथ प्रारंभ हो रहे पायलट प्रोजेक्ट ‘ईको वारियर्स’ का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। इस दौरान ‘ईको वारियर्स’ ने मुख्यमंत्री को पौधा और स्मृति चिह्न भेंट किया।

‘दायित्व’ पुस्तिका का विमोचन मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में पुलिस,प्रशासन और यूनीसेफ द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षित विद्यालय एवं किशोर सशक्तीकरण कार्यक्रम के संबंध में प्रकाशित पुस्तिका ‘दायित्व का विमोचन किया। इस दौरान आईजी आनंद श्रीवास्तव और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी।

बेटी बचाओ अभियान के बैनर पर किए हस्ताक्षर मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किए गए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं गोपालन मंत्री श्री ओटाराम देवासी, धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह लखावत, राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रकृति खराड़ी,  प्रशासनिक सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राकेश वर्मा, प्रभारी सचिव श्री खेमराज, स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री हेमंत गेरा, डूंगरपुर विधायक श्री देवेन्द्र कटारा, चौरासी विधायक श्री सुशील, आसपुर विधायक श्री गोपीचंद मीणा, नगरपरिषद् सभापति श्री के.के.गुप्ता और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply