- June 1, 2016
हरियाणा में प्रशिक्षित जैविक कृषि के लिये 5000 महिला दल
के.के. जोशी—————————– ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि प्रदेश में जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिये 5000 महिला का दल तैयार किया जायेगा, जो किसानों विशेष रूप से महिलाओं को प्रशिक्षण देगा। श्री भार्गव ने यह बात आज उनसे मिलने आयी आजीविका मिशन की कृषि प्रशिक्षित महिलाओं से चर्चा के दौरान कही। कृषि प्रशिक्षित 40 महिलाओं ने ग्रामीण विकास मंत्री को अपने हरियाणा प्रवास की जानकारी दी।
आजीविका मिशन द्वारा 40 कृषि प्रशिक्षित महिलाओं को 15 दिवस के लिये कृषि संबंधी जानकारी देने आमंत्रण पर हरियाणा भेजा गया था। महिलाओं के दल ने हरियाणा राज्य के जिले भिवानी, झंझर, कैथल एवं हिसार के कृषकों को मध्यप्रदेश के कृषि संबंधी कार्य, फसल और बीज का चयन, बीज उपचार, खेती की तैयारी के अलावा जैविक खेती में उपयोग होने वाले नॉडेप खाद, बर्मी खाद, गोबर कम्पोस्ट, अजोला खाद, ग्रीन मेन्योर तैयार किये जाने के साथ ही श्रीविधि द्वारा नर्सरी तैयार करना, धान की खेती, व्यावसायिक सब्जी उत्पादन तथा पशु प्रबंधन टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया।
मंत्री श्री भार्गव ने महिलाओं को जल-ग्रहण क्षेत्र कार्यक्रम, शौचालय निर्माण और इनके माध्यम से कृषकों को शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये भी प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर आजीविका मिशन के अधिकारी भी उपस्थित थे।