- May 21, 2016
सूचना के अधिकार भद्दा मजाक : धूल फांकते विश्वविद्यालय की वेबसाइट
हिसार —(एस0 गर्ग-)—— गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय , हिसार, देश में नंबर एक तकनीकी विश्वविद्यालय है। इसे हरियाणा में नंबर एक विश्वविद्यालय का भी ख़िताब मिला है, लेकिन विश्वविद्यालय ने सूचना के अधिकार को भद्दा मजाक बना रखा है।
भारत के सूचना के अधिकार की धारा 4 के अंतर्गत इस विश्वविद्यालय को अपनी जानकारी वेबसाईट पर जनता के लिए डालनी थी, जिससे की जनता जब भी चाहे इस विश्वविद्यालय से सम्बंधित जानकारी अविलंब प्राप्त कर सके, लेकिन यह विश्वविद्यालय वर्षो से अपने वेबसाईट का अद्यतिणीकरण करने में अक्षम रही है ।
सूचना के अधिकार कानून को ठेंगा दिखाते विश्वविद्यालय के अधिकारीयों ने आपस में मिलकर ऐसी सारी सूचनाओं को दबाया है जिससे अफसरों की कारगुजारियों पर पर्दा डला रहे । वर्तमान में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पांच वर्ष पुरानी सूचना डली हुई है ।
जब इस बारे विश्वविद्यालय के जन सूचना अधिकारी से पूछा गया तो उसने बताया की अब विश्वविद्यालय ने डीन अकादमिक अफेयर्स को इस बारे नोडल अधिकारी नियुक्त किया है व ज्यादातर नई जानकारी डाल दी गयी है लेकिन आज (20.05.2016) जब सम्बंधित मुख्य फाइल को देखा तो पता चला के पुरानी फाइल ही वेबसाइट पर उपलब्ध हो रही हैं।
इस बारे विश्वविध्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार (अकादमिक) ने बताया कि अब विश्वविध्यालय ने इस सूचना को उपलब्ध कराने वास्ते एक समिति बनाई है, जिसमें डीन अकादमिक अफेयर्स को नोडल अधिकारी बनाते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार (अकादमिक), अध्यक्ष, विश्वविद्यालय कंप्यूटर व सूचना विज्ञान व जन सूचना अधिकारी को सदस्य बनाया गया है ।
सवाल है ! जहां हरियाणा सरकार सूचना के अधिकार को मजबूत बनाने का दावा करते हुए इसकी फीस को घटा कर वाहवाही लूटने के प्रयास में है वहीं इसके ज्यादातर संस्थानों ने अपनी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाने में असफल रही है, जिसके कारण अभी हरियाणा सरकार ने 18.05.2016 को अपने सभी विभागों को सूचना के अधिकार की धारा 4 के अंतर्गत ताजा जानकारी अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किये हैं ।
सूचना श्रोत
एस0 गर्ग
आर० टी० आई० कार्यकर्ता
मो: 8607318181