सिंहस्थ आयुष डिस्पेंसरी : औचक निरीक्षण : साधु-संत एवं श्रद्धालुओं से बातचीत

सिंहस्थ आयुष डिस्पेंसरी : औचक निरीक्षण : साधु-संत एवं श्रद्धालुओं से बातचीत

उर्मिला/सिद्धीकी————————— प्रमुख सचिव आयुष श्रीमती शिखा दुबे ने अपने दल के साथ सिंहस्थ में स्थापित आयुष डिस्पेंसरियों का औचक निरीक्षण किया। साथ ही डिस्पेंसरियों द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। 

प्रमुख सचिव द्वारा मंगलनाथ जोन में स्थित भारत सरकार आयुष विभाग के सी.सी.आर.एस. द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी एवं आयुष की विभिन्न चिकित्सा विद्या आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक एवं विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली।

उन्होंने खाक चौक और दत्त अखाड़ा जोन में स्थापित डिस्पेंसरियों का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण दल ने डिस्पेंसरियों में आने वाले साधु-संत एवं श्रद्धालुओं से बातचीत कर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।

सिंहस्थ में आयुष डिस्पेंसरियों एवं मोबाइल वेन द्वारा नि:शुल्क स्वस्थ्य सेवाएँ दी जा रही हैं। अभी तक लगभग 80 हजार रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई है।

दत्त अखाड़ा क्षेत्र में 18 हजार मरीज का उपचार

सिंहस्थ महापर्व में जगह-जगह अस्पताल की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की गई है। अस्थाई अस्पतालों में डाक्टर एवं पेरा मेडिकल स्टाफ की डयूटी आठ-आठ घण्टे की लगाई गई है। ड्यूटी के दौरान डाक्टर एवं अन्य स्टाफ अस्पताल आने वाले मरीजों की सेवा अपने परिवार की भांति कर रहे हैं।

दत्त अखाड़ा जोन नम्बर तीन में 22 अप्रैल, से अब तक 18 हजार 342 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा दी गई। इनमें से 474 पुरूषों तथा 190 महिलाओं को भर्ती किया गया। भर्ती मरीजों में से 100 पुरूष एवं 23 महिलाओं को जिला चिकित्सालय रेफर कर भर्ती करवाया गया जहाँ सभी मरीज ठीक होकर बाबा महाकाल एवं डाक्टरों को दुआएँ दे रहे हैं।

कटनी जिले के श्याम गिरि आज ही उज्जैन क्षिप्रा में स्नान करने एवं बाबा महाकाल का दर्शन करने पहुँचे । उन्होंने बताया कि चलने से पूर्व कुत्ते ने काट लिया फिर भी दर्शन के लिये आतुर श्याम गिरि को आने से कोई रोक नहीं सका। क्षिप्रा में अमृत स्नान एवं महाकाल के दर्शन के बाद उन्होंने दत्त अखाड़ा स्थित 20 बिस्तर वाले अस्थाई अस्पताल पहुँच कर रेबीज इन्जेक्शन लगवाया।

अस्थाई अस्पतालों में 137 प्रकार की जीवन रक्षक दवाइयाँ उपलब्ध हैं। यहाँ मरीजों की शुगर, मलेरिया, खून, पेशाब, आदि जाँचें भी की जा रही हैं। यहाँ एम्बुलेंस के साथ-साथ 108 की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, जिसके माध्यम से मरीजों को लाने और ले जाने की सुविधा है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply