- March 19, 2016
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना : कारोबारियों और युवाओं में उत्साह
रायपुर —-(-छ०गढ)——- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में छत्तीसगढ़ के छोटे कारोबारियों और युवाओं ने भारी उत्साह दिखाया है। योजना शुरू होने के एक वर्ष से भी कम समय में राज्य के चार लाख 83 हजार 792 आवेदकों को विभिन्न बैंकों से एक हजार 821 करोड़ 50 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। मंजूर किए गए आवेदनों में हितग्राहियों को ऋण वितरण जारी है।
इस योजना की वेबसाइट में संकलित जानकारी के अनुसार चालू माह की ग्यारह तारीख तक स्वीकृत इन प्रकरणों में अब तक एक हजार 715 करोड़ रूपए का ऋण दिया जा चुका है। वाणिज्य और उद्योग विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गैर कृषि क्षेत्र में व्यापार-व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए आठ अप्रैल 2015 को इस योजना की शुरूआत की गई थी।
योजना के तहत आवेदकों को उनकी पात्रता के अनुसार तीन विभिन्न श्रेणियों में व्यवसायों और छोटे उद्योगों के लिए 50 हजार से लेकर दस लाख रूपए तक ऋण दिया जा रहा है। शिशु श्रेणी में 50 हजार रूपए, किशोर श्रेणी में 50 हजार से ज्यादा और अधिकतम पांच लाख रूपए तथा तरूण श्रेणी में पांच लाख रूपए से दस लाख रूपए तक ऋण सुविधा इस योजना में दी जा रही है। यह ऋण सूक्ष्म श्रेणी में स्वयं का व्यवसाय अथवा उद्योग लगाने के लिए दिया जा रहा है।