- February 10, 2016
दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध 10 आपराधिक मामले दर्ज -राज्य चौकसी ब्यूरो
चण्डीगढ़ – हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने हाल ही में दोषी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध 10 आपराधिक मामले दर्ज करवाए हैं और एक राजपत्रित अधिकारी तथा तीन गैर-राजपत्रित अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जीन्द के लिपिक मनी राम को जींद के जिला शिक्षा अधिकारी जोेगेन्द्र हुड्डा की ओर से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। अन्य मामले में सफीदों के वन रक्षक विजय कुमार को भी 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथों पकड़ा गया।
नगर निगम फरीदाबाद के स्वच्छता निरीक्षक कृष्ण कुमार तथा पुलिस चौकी बादली, जिला झज्जर के उप-निरीक्षक बलवान सिंह को भी 1500-1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। प्रवक्ता ने बताया कि अभियुक्तों के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7/13 के अन्तर्गत ब्यूरो के विभिन्न थानों में मामले दर्ज किए गए हैं।
स्थानीय निकाय और पुलिस विभाग के दो गैर-राजपत्रित अधिकारियों को उनके विरूद्ध दर्ज दो आपराधिक मामलों में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7/13 के अन्तर्गत कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। उन्होंने बताया कि एक कार्यकारी अभियन्ता, एक कनिष्ठ अभियन्ता तथा शिक्षा विभाग के एक अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध दर्ज मामले में जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों पर एलईडी टीवी की खरीद में अनिमितता बरतने, आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने तथा तालाब के नवीनीकरण में 90 लाख रुपये की राशि के गबन का आरोप है।