- January 12, 2016
7 वर्ष का कारावास :: जान से मारने की धमकी
कैथल, 12 जनवरी (राजकुमार अग्रवाल) ——————————-शराब बंदी के लिए हुई पंचायत दौरान कातिलाना हमला करने के मामले में 7 वर्ष कारावास के सजायाब पैरोल जम्पर को पुंडरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गांव का पुर्व सरपंच बताया गया है, जो मंगलवार को अदालत के आदेश अनुसार कारावास में भेज दिया गया। पीआरओ ने बताया 19 अगस्त 2011 की शाम गांव मोहना के स्कूल में शराब बंदी करवाने बारे पंचायत हुई थी, जहां हुए विवाद में गांव के साबका / भूतपुर्व सरपंच धर्मबीर व उसके हथियार बंद साथियों ने हमला कर दिया। हमले में मान ङ्क्षसह वासी मोहना को गम्भीर चोटें आई, जिन्हें डाक्टरों ने जानलेवा करार दिया।
प्रवक्ता ने बताया दिनांक 22 मार्च 2014 को अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायधीश आर.एस. चौधरी की अदालत ने दोषी धर्मबीर को भादसं. की धारा 307 तहत 7 वर्ष कारावास का सजायाब कर दिया, जो 2 दिसम्बर को 4 सप्ताह की पैरोल छुट्टी पर आया था।31 दिसम्बर को समय पर कारावास में वापिस नहीं पहुचनें पर सुरेंद्र कुमार सुपरिटैंडट जिला कारागार कैथल की शिकायत पर थाना पुंडरी में 11 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया एएसआई जयभगवान ने मुस्तैदी का परिचय देते हुए पैरोल जम्पर धर्मबीर को गिरफ्तार कर लिया, जिसे मंगलवार को अदालत में पेश कर दिया गया।
जान से मारने की धमकी देकर फरार———————— मारपीट के दो मामलों में वांछित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें मंगलवार को अदालत में पेश कर दिया गया है। पीआरओ ने बताया खेड़ी गुलाम अली वासी विवाहिता कमलेश की शिकायत अनुसार 11 नवम्बर की शाम पुरानी रंजिश के चलते कुछ आरोपियों ने उसके घर में घुसते हुए उसे, उसके पुत्र व पुत्रवधु को ईट, डंडों से चोटें मारी तथा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
थाना सीवन के हैडकांस्टेबल रामफल ने आरोपी कर्मबीर उर्फ बिल्ली वासी खेडी गुलाम अली को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी अयभगवान उर्फ जग्गी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रवक्ता ने बताया दुसरे मामले में कलायत पुलिस के हैडकांस्टेबल कुलबीर ङ्क्षसह ने मारपीट के मामले में वांछित आरोपी पवन उर्फ गोलु वासी कलायत को गिरफ्तार कर लिया। संजय व उसके भतीजे अश्विनी वासी कलायत के साथ 17 नवम्बर को मारपीट करने के उक्त मामले में आरोपी राजेंद्र, संजय व प्रकाश वासी कलायत पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है।