• September 3, 2016

6546 आशाओं व एएनएम को टेबलेट्स

6546 आशाओं व एएनएम को टेबलेट्स

जयपुर ———– ई-जनस्वास्थ्य से ऑनलाइन मॉनिटरिंग 6546 आशाओं व एएनएम को टेबलेट्स वितरित जयपुर, 2 सितम्बर। प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के आनलाइन इंद्राज एवं मानिटरिंग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से संभाग स्तर पर चयनित 7 जिलों की 6 हजार 546 आशा सहयोनियों एवं एएनएम को टेबलेट वितरित किये गये हैं।

आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम इन टेबलेट्स द्वारा ई-जनस्वास्थ्य एप्लीकेशन के माध्यम से आमजन को दी गयी स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग करेंगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि ई-जनस्वास्थ्य एप्लीकेशन के माध्यम से एएनएम एवं आशा सहयोगिनी द्वारा आनलाइन आरसीएच रजिस्टर, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर दी जाने वाली सेवाओं के लाभार्थियों की ड्यूलिस्ट, योग्य दम्पत्ति सर्वे, प्रसव पूर्व देखभाल, प्रसव पश्चात देखभाल एवं बच्चों के देखभाल संबंधी जानकारियां इंद्राज की जायेंगी।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में बांसवाड़ा, चूरू, धौलपुर, झुंझनूं, झालावाड़, पाली एवं टोंक की चयनित 2 हजार 504 आशाओं एवं 4 हजार 42 एएनएम को टेबलेट पीसी दिये गये हैं।

निदेशक आरसीएच ने की समीक्षा निदेशक आरसीएच डॉ. वी.के. माथुर ने शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित ई-जनस्वास्थ्य एप्लीकेशन के वेलीडेशन एवं इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से समीक्षा की।

यूनिसेफ के डॉ. अनिल अग्रवाल ने केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनमोल एवं ई-जनस्वास्थ्य एप्लीकेशन के बारे में प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से चर्चा की। बैठक में परियोजना निदेशक मातृत्व स्वास्थ्य डा. तरुण चौधरी, परियोजना निदेशक परिवार कल्याण डा. गिरीश द्विवेदी, परियोजना निदेशक शिशु स्वास्थ्य डा. मनोज अरोड़ा, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक डा. अनुराधा असवाल सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply