- June 3, 2016
631 आवासहीनों को पट्टा: बीपीएल में जोड़े गये 230 हितग्राही
सीधी – विजय सिंह – छात्र जीवन से ही गरीबों के लिये संघर्षरत् रहे सीधी विधायक केदार नाथ शुक्ल ने मध्य प्रदेश सरकार की मंशानुरूप जिले की गोपद बनास तहसील के 631 आवासहीनों को पट्टा प्रदान किया तथा ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत् प्राप्त 230 नवीन आवेदकों का नाम बीपीएल सूची में जोड़कर उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया।
सरस्वती विद्यालय मड़रिया में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में सीधी विधायक श्री शुक्ल ने वास स्थान एवं दखल रहित भूमि पर निवासरत् पात्र 176 हितग्राहियों को स्वत्व की भूमि का एवं मध्य प्रदेश ग्रामों की दखल रहित भूमि विशेष उपबंध अधिनियम के अंतर्गत् शासकीय भूमि पर 455 व्यक्तियों को पट्टा वितरित किया।
जनपद पंचायत सीधी की अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला सिंह, तहसीलदार गोपद बनास संदीप श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह परिहार, पुनीत नारायण शुक्ला एवं अन्य राजस्व अधिकारियों- कर्मचारियों की उपस्थिति में 730 प्रकरणों में वारिसाना नामांतरण स्वीकार किया गया।
विदित हो कि सीधी विधायक केदार नाथ शुक्ल ने अपने छात्र जीवन में शहर के मध्य एक शासकीय भूमि पर भू- माफिया की नजर थी। श्री शुक्ल को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने छात्र साथियों के साथ उक्त भूमि पर खानाबदोश घरेलू कामकाजी लोगों को रातों रात ‘‘आजाद नगर’’बसा दिया। यह बात 35 वर्ष पूर्व 1979-80 की है। कालांतर में आजाद नगर के रहवासियों को पट्टा दे दिया गया। पट्टा वितरण कार्यक्रम ने सीधी विधायक को छात्र जीवन में किये गये संघर्ष की याद ताजा कर दी।
विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर, सीधी