6-7 मई को ऑल इंडिया उर्दू कन्वेंशन का आयोजन

6-7 मई को ऑल इंडिया उर्दू कन्वेंशन का आयोजन

रांची के पुरुलिया रोड स्थित एस डी सी  सभागार में 6-7 मई 23 को जनवादी लेखक संघ ऑल इंडिया उर्दू कन्वेंशन करने जा रहा है. इस क्नवेंशन में देश भर के हिंदी उर्दू के 2 दर्जन से अधिक प्रख्यात साहित्यकार भाग लेने रांची आ रहे हैं. दिल्ली से जलेस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ चंचल चौहान,महासचिव,  डॉ संजीव कुमार, संयुक्त महासचिव डॉ बजरंग बिहारी तिवारी,सचिव डॉ खालिद अशरफ़, डॉ नजमा रहमानी, अंजुमन तरक्की उर्दू के महासचिव डॉ अतहर फारुकी , लखनऊ से  संयुक्त महासचिव डॉ नलिन रंजन सिंह,समीना खान, नाइश हसन,आगरा से जाहिद सरदार,मुंबई से असलम परवेज़,मुख्तार ख़ान, मुशर्रफ शम्सी, मध्यप्रदेश से जाहिद ख़ान, कोलकाता से डॉ संत राम,इम्तियाज अहमद,पटना से डॉ सफदर इमाम क़ादरी, सैयद रेहान गनी, बदरे वफ़ा शैदाई (पत्रकार), डॉ शाहाब जफर आजमी, डॉ नीरज सिंह, विनिताभ आदि इस कन्वेंशन का हिस्सा बनेंगे. इसके अलावा जमशेदपुर,  पलामू,बोकारो,धनबाद,मधुपुर, हजारीबाग, गिरिडीह, दुमका आदि जगहों से भी हिंदी, उर्दू के शायर, अदीब भी इस कन्वेंशन का हिस्सा बनने रांची पहुंच रहे हैं।

7 मई को भूतपूर्व लोकसभा सांसद सुभाषणी अली कन्वेंशन के एक सत्र की अध्यक्षता करेंगी.  अधिक संभावना है  झारखंड विधान सभा के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो 6मई के उद्घाटन सत्र में उपलब्ध हों. पहले दिन विभिन्न विषयों पर 4 सत्र आयोजित होंगे. हर सत्र की अवधि एक घंटा होगी. शोधार्थियों के लिए भी एक सत्र आयोजित किया जाएगा जिसमें वे हिंदी और उर्दू के रचनात्मक संबंधों पर आलेख पाठ करेंगे.  दूसरे दिन 7 मई को 3 सत्र होंगे और एक विशेष सत्र भी होगा जिसमें उर्दू भाषा के संवर्धन से संबंधित प्रस्ताव पारित कराए जायेंगे.  इसके बाद 4 बजे से मुशायरा सह कवि सम्मेलन की शुरुआत होगी .

अखिल भारतीय उर्दू सम्मेलन के आयोजन के लिए नजमा नाहिद, अविनाश, बदरे वकार, महफूज़ आलम,सैयद गुफरान अशरफी, कुमार बृजेंद्र, सियाराम झा सरस आदि साहित्यिक परिश्रम कर रहे हैं।  प्रेस यह जानकारी विज्ञाप्ति द्वारा  एमजेड खान, डॉ फिरोज अहमद, अपराजिता मिश्रा,  डॉ जमशेद क़मर, वीणा श्रीवास्तव , डॉ. रिजवान अली आदि ने दी है।

एमज़ेड  खान (9431588352)

संयोजकऑल इंडिया उर्दू कन्वेंशन 

सहसचिवजलेस, रांची

Related post

Leave a Reply