• December 8, 2014

40 साल पुराने हत्याकांड: रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र

40 साल पुराने हत्याकांड:  रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र

नई दिल्‍ली : दिल्ली की अदालत ने 40 साल पुराने तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की हत्या के मामले में सोमवार को बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाते हुए चार अभियुक्तों को दोषी करार दिया। सभी चार अभियुक्तों को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का दोषी करार दिया गया। वहीं, अदालत ने चारों दोषियों को हिरासत में लेने का आदेश दिया। अदालत अब दोषियों की सजा की अवधि पर 15 दिसंबर को बहस सुनेगी और इसी दिन सजा का ऐलान किया जाएगा। 500

गौर हो कि बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 40 साल पहले तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की हत्या हुई थी। इससे पहले, जिला न्यायाधीश विनोद गोयल ने 12 सितंबर को इस हत्याकांड में केन्द्रीय जांच ब्यूरो और इस हत्याकांड के चारों अभियुक्तों के वकीलों की दलीलें सुनने की कार्यवाही पूरी की थी।

अदालत ने कहा था कि इस मामले में 12 नवंबर को फैसला सुनाया जाएगा लेकिन बाद में इसे आठ दिसंबर के लिये स्थगित कर दिया गया था क्योंकि निर्णय तैयार नहीं हो सका था। यह मामला 2 जनवरी, 1975 को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर एक समारोह के दौरान हुये बम विस्फोट से संबंधित है। तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र इस समारोह में शामिल होने आए थे। विस्फोट में जख्मी मिश्र की अगले दिन मृत्यु हो गई थी।

इस हत्याकांड के मुकदमे की सुनवाई के दौरान 200 से अधिक गवाहों से पूछताछ हुई। इसमें अभियोजन पक्ष के 161 और बचाव पक्ष के 40 से अधिक गवाह शामिल थे। हत्याकांड में आरोपी वकील रंजन द्विवेदी को 24 साल की उम्र में आनंद मार्ग समूह के चार सदस्यों के साथ आरोपी बनाया गया था।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply