• July 29, 2017

4 अगस्त – झज्जर, बादली व बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अभय चौटाला

4  अगस्त – झज्जर, बादली व बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अभय चौटाला

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)——बहादुरगढ़ इनेलो नेता एवं हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला जन जागरण अभियान के तहत 4 अगस्त को झज्जर जिले का दौरा कर झज्जर, बादली व बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सभाओं को संबोधित करेंगे। यह जानकारी इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मवीर राठी ने दी। PHOTO .

बहादुरगढ़ पार्टी कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला के 4 अगस्त के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष कर्मवीर राठी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला 4 अगस्त को झज्जर हलके के गांव बोडिय़ा में सुबह 10 बजे सभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद अभय चौटाला मातनहेल व कबलाना में सभाओं को संबोधित करेंगे।

अभय सिंह चौटाला माछरौली गांव में एक अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे। कर्मवीर राठी ने बताया कि इसके उपरांत नेता प्रतिपक्ष बादली विधानसभा क्षेत्र के सिलाना गांव में 3 बजे ,जहांगीरपुर में 4 बजे और बुपनिया गांव में सायं 5 बजे सभा को संबोधित करेंगे। कर्मवीर राठी ने बताया कि चौधरी अभय सिंह चौटाला जन जागरण अभियान के तहत बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को भी 4 अगस्त को ही सायं 6 बजे रोहतक रोड स्थित हरि गार्डन में संबोधित करेंगे।

कर्मवीर राठी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला जन जागरण अभियान के तहत जिले के लोगों को एसवाईएल नहर को लेकर इनेलो द्वारा किए गए प्रदर्शन,भाजपा सरकार द्वारा हरियाणा के किसानों पर जबरदस्ती थोपी गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बिजली व पानी की किल्लत, बदहाल कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी देने का काम करेंगे। इस अवसर पर कर्मवीर राठी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में हरियाणा प्रदेश के किसान, व्यापारी ,श्रमिक व आम जनता को परेशान करने का काम किया है।

इस अवसर पर जिला संगठन सचिव नरदेव दहिया महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बबीता पुनिया, हलका युवा इनेलो अध्यक्ष पार्षद प्रवीण राठी ,शहरी युवा अध्यक्ष पार्षद प्रवीन छिल्लर, पूर्व पार्षद राजेश तंवर ,युवा शहरी उपाध्यक्ष रितेश छिकारा, महिला प्रकोष्ठ की संगठन सचिव प्रेमलता ,जय सिंह आसोदा ,जगबीर रूहिल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply