• July 29, 2017

गेट वे ऑफ हरियाणा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का स्वागत

गेट वे ऑफ हरियाणा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का स्वागत

बहादुरगढ़, 29 जुलाई— केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का शनिवार को गेट वे ऑफ हरियाणा बहादुरगढ़ में पहुंचने पर भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने कार्यकर्ताओं के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। भिवानी जाते हुए केद्रीय मंत्री नड्डा कुछ देर के लिए बहादुरगढ़ सैक्टर 9 मोड पर रूके और विधायक कौशिक सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए अभिनंदन से अभिभूत हुए।

????????????????????????????????????
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा,भाजपा विधायक नरेश कौशिक

स्वागत कार्यक्रम के दौरान विधायक कौशिक ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा से रूबरू होते हुए भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का हलके में प्रभावी ढंग से क्रियांवयन करते हुए लोगों को लाभांवित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश के विकास में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से सटा बहादुरगढ़ क्षेत्र तेजी से कदमताल कर रहा है।

केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए क्षेत्र के लोग विकास कार्यों के साक्षी बन रहे हैं और वे विश्वास दिलाते हैं कि हलके के जनप्रतिनिधि के तौर पर वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका अदा करते रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग भाजपा सरकार की नीतियों का लाभ उठा सकें।

केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कार्यकर्ताओं से हुई बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की सोच पर खरे उतर रही है और पूरे देश में सुखद माहौल बना है।

विधायक कौशिक सहित हलके के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बहादुरगढ़ की सीमा में प्रवेश करने से लेकर रोहतक सीमा तक गरिमामय ढंग से केंद्रीय मंत्री के काफिले की अगुवानी की।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply