• May 16, 2016

22 एकड़ क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शहीद स्मारक का निर्माण :- स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज

22 एकड़ क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शहीद स्मारक का निर्माण :-  स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज

चंडीगढ़ ————    हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि 225 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 22 एकड़ क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शहीद स्मारक का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें 1857 की क्रांति के सभी एतिहासिक पहलूओं को देशवासियों के सामने लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए बहुत पुरानी मांग को पूरा किया गया है और अम्बाला छावनी को उपमंडल का दर्जा देने के लिए विधानसभा की उप समिति द्वारा शिफारिश की जा चुकी है।

श्री विज आज महेश नगर, अम्बाला छावनी में गुरू नानक मिशन लाईब्रेरी कमेटी द्वारा बनाई जाने वाली धर्मशाला और प्रशिक्षण केन्द्र की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। श्री विज ने कहा कि एक्साईज एरिया में रजिस्ट्ररी की समस्या का समाधान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि 32.6 एकड़ क्षेत्र में नई सब्जी, अनाज और चारा मंडी का निर्माण करवाया गया है तथा शहर में दो रेहडी मार्किट भी तैयार की जायेंगी जहां रेहड़ी लगाने के लिए शैड सहित आवश्यक सुविधाएं जुटाई जायेंगी।

उन्होंने कहा कि अम्बाला सदर के पुराने व नये क्षेत्रों के साथ-साथ निगम में शामिल सभी गांवों में सीवरेज सुविधा के लिए 200 करोड़ रुपये की योजना को अंतिम रूप दिया गया है। इसके अलावा सभी क्षेत्रों में पर्याप्त नहरी पेयजल के लिए भी 38 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करवाई गई है और इसके टैंडर इसी महीने जारी किये जा रहे हैं। श्री विज ने इस परियोजना को पूरा करवाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है और सभी क्षेत्रों का एक समान और सर्वांगिण विकास सरकार की विशेष प्राथमिकता है। उल्लेखनीय है कि इस धर्मशाला में लडकियों के लिए सिलाई-कटाई प्रशिक्षण सुविधा,धर्मार्थ डिस्पैंसरी, फिजियोथ्रैपी सैंटर के साथ-साथ अन्य सामजिक गतिविधियों की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अम्बाला छावनी में नहरी पेयजल की लगभग 30 करोड़ रुपये की परियोजना में उन्होंने स्वीकृत करवाई थी और यदि नहरी पेयजल की व्यवस्था न होती तो आज अम्बाला छावनी के हालात भी लातूर जैसे होते जहां लोगों को एक-एक बाल्टी पानी के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है।

उन्होंने गुरू नानक मिशन लाईब्रेरी कमेटी द्वारा समाज सेवा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जो लोग समाज में परिवारिक जिम्मेवारियों के साथ-साथ दूसरे लोगों के हित में कार्य करते हैं वह मानवता के श्रेष्ठ प्राणियों की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में जहां व्यक्तिगत भौतिक हितों के लिए प्रत्येक व्यक्ति जायज नजायज देखे बिना पैसा कमाने की होड में लगा हुआ है ऐसे समय में समाज की भलाई की सोच रखने वाले लोग नि:संदेह श्रेष्ठ प्राणी हैं।

उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा दी गई राजनैतिक ताकत के बूते पर उन्होंने पिछले 18 महीने में 39.13 करोड रुपये की लागत से सिविल अस्पताल का निर्माण, 22.50 करोड़ रूपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम, 30 करोड़ रुपये की लागत से शहर की सभी मुख्य सडक़ों, लगभग 18 करोड़ रूपये की लागत से ग्रामीण क्षेत्र की सडकों के कार्य स्वीकृत करवाये हैं।

उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी मे सुभाष पार्क के सौन्दर्यकरण और विस्तार के लिए 6.50 करोड रूपये, व्यायामशाला के निर्माण के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन हाल के निर्माण के लिए 1.75 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाये गये हैं। उन्होंने कहा कि शहर में पंचकर्मा का निर्माण भी शीघ्र करवाया जायेगा। शहर में यातायात की समस्या के समाधान के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बब्याल से रामबाग रोड तक के नाले को रिडिजाईन करवाया जा रहा है ताकि प्रतिवर्ष इस नाले की पूरी तरह से सफाई हो सके। इसका डिजाईन रूडकी इंजिनियरिंग कालेज से तैयार करवाया जायेगा। इसके साथ-साथ टांगरी नदी के बांध पर बब्याल से रेलवे लाईन तक सडक का निर्माण और अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी के लिए सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को जोडने वाले रिंग रोड के निर्माण की योजना को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply