- June 21, 2016
डिजिटल राजस्थान : तीसरी आंख की निरंतर गरानी
जयपुर——————— ‘‘डिजिटल राजस्थान‘‘ की दिशा में अभिनव पहल-महवा में सरकारी कार्यालयों पर तीसरी आंख की निरंतर गरानी जयपुर, 21 जून,2016 राज्य मे शासन को अधिक जवाबदेह एवं पारदर्शी बनाने के लिये एवं ई-गवर्नेेस को बढ़ावा देने के लिए दौसा के महवा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी सरकारी विभागों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के अंतर्गत लाने का कार्य प्रारम्भ किया गया हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मिशन ‘‘डिजिटल इंडिया‘‘ की तर्ज पर राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की प्ररेणा से ‘‘डिजिटल राजस्थान ‘‘ की दिशा में अभिनव पहल का शुभारम्भ महवा विधायक श्री ओम प्रकाश हुडला द्वारा किया गया।
‘‘डिजिटल राजस्थान ‘‘ के तहत विधान सभा महवा में सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, महवा एवं मंडावर में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर ‘‘ऑनलाइन मोनिटरिंग‘‘ करना प्रारम्भ कर दिया गया है। महवा विधायक दोनों स्वास्थ्य केन्द्रों की समस्त कार्यवाही का निरंतर अपने स्मार्ट फोन के जरिए मोनिटरिंग करते हैं। उन्होंने बताया कि अगले चरण में अन्य सभी सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य प्रगति पर है।
उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, पंचायत समिति, पुलिस उप अधीक्षक, महवा एवं मंडावर पुलिस थाना,सहायक अभियंता, जयपुर विद्युत वितरण निगम लि., अधिशाषी अभीयंता, पीएचईडी, अधीशाषी अभियंता, पी.डब्ल्यू.डी., आदि सभी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर इन्हें एकीकृत रूप में विधायक सेवा केन्द्र से जोड़ा जायेगा। विधायक सेवा केन्द्र महवा विधानसभा क्षेत्र के मध्य में स्थित वह स्थान है जहां पर क्षेत्रीय विधायक निरंतर आम जनता को व्यक्तिगत रूप से सेवाएं देेते हैं, एवं उनकी समस्याओं व शिकायतों का निवारण करते हैं। विधायक सेवा केन्द्र से उक्त सभी कार्यालयों के प्रत्येक कामकाज की निरन्तर निगरानी की जा सकेगी ।
प्रत्येक कार्यालय की प्रत्येक गतिविधि पर तीसरी आंख की निरंतर निगरानी रहेगी। विधायक सेवा केन्द्र से ही विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित विभाग के अधकारियों एवं कर्मचारियों से सीधे सम्पर्क स्थापित हो पायेगा, जिससे लापरवाही के लिये कोई गुंजाइश न रहे। इन सीसीटीवी कैमरे अर्थात तीसरी आंख की निगरानी में आते ही कामचोरी पर लगाम लगेगी एवं शासन को जनता के प्रति अधिक जवाबदेह एवं कार्यकुशल बनाया जा सकेगा। यह विधायक द्वारा किया गया अभिनव प्रयोग है जो नवाचार होने के साथ ही संभवतः प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रयास है। यदि इस प्रकार के प्रयास प्रदेश व्यापी स्तर पर किये जाये तो व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार संभव हैं।
महवा एवं मंडावर कस्बों में सम्पूर्ण बाजारों को तीसरी आंख की निगरानी में लाने हेतु 80 कैमरे लगवाये जा रहे हैं, जिससे किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियों पर निगरानी रखना संभव हो पायेगा व आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सकेगा। इन सुधारों की क्रियान्विति होने से आमजन को भयमुक्त वातावरण मिलेगा तथा सुरक्षा शांति, अमन – चैन खुशहाली से जीवन जीने का वातावरण उपलब्ध हो सकेगा ।
विधायक महवा द्वारा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के प्रदेश की जनता से किये गये वादे‘‘ सच होते सपने, पूरे होते वादे‘‘ को साकार रूप में चरितार्थ करने के प्रयास किये जा रहे हैं। ——