10% आरक्षण पर महामहिम कि अनुमति–पैमाना तय करने के लिये राज्य स्वतंत्र

10% आरक्षण पर महामहिम कि अनुमति–पैमाना तय  करने के लिये राज्य स्वतंत्र

दिल्ली——– सवर्ण गरीबों को 10% आरक्षण दिए जाने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में पास किए गए 124वें संविधान संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी मंजूरी दे दी है। विधि मंत्रालय की अधिसूचना के बाद अब यह कानून बन जाएगा।

संशोधन बिल 9 जनवरी को राज्यसभा और 8 जनवरी को लोकसभा में पास हुआ था। राज्यसभा में 8 घंटे और लोकसभा में करीब 5 घंटे इस बिल पर चर्चा हुई थी।

कुल आरक्षण 49.5% से बढ़कर 59.5% हो जाएगा

वर्ग *** मौजूदा आरक्षण
ओबीसी ***27%
एससी *** 15%
एसटी *** 7.5%
सवर्ण ********************** 10%
******************************
कुल ******49.5% *** 59.5%
******************************

सवर्णों को आरक्षण देने के लिए 5 प्रमुख मापदंड
1. परिवार की सालाना आमदनी 8 लाख रु. से ज्यादा न हो।
2. परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि न हो।
3. आवेदक के पास 1,000 वर्ग फीट से बड़ा फ्लैट नहीं होना चाहिए।
4. म्यूनिसिपलिटी एरिया में 100 गज से बड़ा घर नहीं होना चाहिए।
5. नॉन नोटिफाइड म्यूनिसिपलिटी में 200 गज से बड़ा घर न हो।

चाहें तो पैमाना 5 लाख भी कर सकते हैं राज्य

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा बिल में प्रावधान है कि राज्य अपनी मर्जी से जनरल कैटेगरी के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का पैमाना तय कर सकेंगे। उदाहरण के लिए किसी राज्य को लगता है कि आमदनी का पैमाना 8 लाख रुपए नहीं 5 लाख रुपए होना चाहिए तो वह ऐसा कर सकेगा। संवैधानिक संशोधन के जरिए राज्यों को यह निर्णय करने का अधिकार रहेगा।

यह आरक्षण राज्य सरकारों की नौकरियों और कॉलेजों पर भी लागू होगा

रविशंकर प्रसाद ने कहा था- यह आरक्षण सिर्फ केंद्र सरकार की नौकरियों या केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों पर लागू नहीं होगा। यह राज्य सरकारों की नौकरियों और कॉलेजों पर भी लागू होगा।

आप हमसे सवाल पूछ रहे हैं कि अभी इस बिल को क्यों ला रहे हैं। आपको किसने रोका था इस बिल को लाने के लिए? हम सभी राजनीतिक कार्यकर्ता हैं और मैं मानता हूं कि इस मुद्दे को समझने की कोशिश सभी ने की है। गांव में जाइए और आपको पता चलेगा कि अगड़े वर्ग के लोग भी गरीब हैं।

Related post

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…
बिहार समाज कल्याण  मंत्री   माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं  सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन.…

Leave a Reply