हाईवा – ऑटो टक्कर : 4 की मौत

हाईवा – ऑटो टक्कर : 4 की मौत
सीधी ( विजय सिंह )- सीधी  कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम शिवपुरवा में आज दोपहर एक ह्रदय विदारक घटना में हाइवा की टक्कर से आटो के परखच्चे उड़ गये। घटना में आटो चालक सहित चार लोग की मौत हो गई। मरने वालों में एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची भी शामिल है।
  कोतवाली थाना प्रभारी ने घटना के संबंध में बताया कि  सीधी सिंगरौली रोड पर बहरी की ओर से ऑटो  में सवार होकर पांच लोग सीधी आ रहे थे, इसी दौरान शिवपुरवा गांव के पास हाईवा ने  टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत जिला अस्पताल में हुई है। घटना में एक बच्चा घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिये रीवा रेफर कर दिया गया है।
   कलेक्टर साकेत मालवीय ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही त्वरित राहत और बचाव कार्य कराया तथा  दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल उपचार सहायता उपलब्ध कराई। कलेक्टर द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 25 हजार-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता रेड क्रॉस से तत्काल उपलब्ध कराई गई। कलेक्टर ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है तथा पीड़ित परिवारों को नियमानुसार अन्य सभी सहायता भी उपलब्ध कराई जायेगी।
    आज की सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक सीताराम कुशवाहा निवासी अमरपुर, उमा मिश्रा तथा उनकी पुत्री जिविका मिश्रा निवासी मझरेठी कोठार एवं शकुन्तला केवट निवासी बारी की असमय मृत्यु हो गई है।जबकि 4 वर्षीय पीयूष मिश्रा को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रीवा रेफर किया गया है।
विजय सिंह

Related post

ऊर्जा सांख्यिकी भारत 2025

ऊर्जा सांख्यिकी भारत 2025

PIB Delhi —– सांख्यिकी  और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने वार्षिक प्रकाशन…
156 एलसीएच, प्रचंड की आपूर्ति के लिए एचएएल के साथ 62,700 करोड़ रुपये के दो अनुबंधों पर हस्ताक्षर

156 एलसीएच, प्रचंड की आपूर्ति के लिए एचएएल के साथ 62,700 करोड़ रुपये के दो अनुबंधों…

PIB —- रक्षा मंत्रालय  ने एक फ्लाइट रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट की वेट लीजिंग के लिए मेट्रिया मैनेजमेंट…
भारत की कार्बन ऑफसेट योजना धरातल पर उतरी

भारत की कार्बन ऑफसेट योजना धरातल पर उतरी

 PIB Delhi ——- भारत के उत्सर्जन तीव्रता में कमी लाने की प्रतिबद्धता के तहत, भारत सरकार…

Leave a Reply