• April 1, 2017

हरियाणा में डिप्टी सीएम की मांग !!

हरियाणा में डिप्टी सीएम की मांग !!

विधायक दल की बैठक – 3 अप्रैल दिल्ली

दिल्ली/एनसीआर (पत्रकार गौरव शर्मा)———-हरियाणा सरकार में एक बार फिर से मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। पिछले दिनों के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिल्ली दौरें को इससे जोड़ कर देखा जा रहा है। 1

अगले एक पखवाड़े में कभी भी यह बदलाव हो सकते हैं, जिसके तहत कुछ मंत्रियों के भारी भरकम महकमों पर कैची चल सकती है। बहरहाल विभागों में बदलाव का पैमाना वार्षिक परफारमेंस ही रहेगी। पिछली बार मंत्रिमंडल में हुए बदलाव के बाद मुख्यमंत्री ने भी इस बात के संकेत दिए थे कि आगे भी बदलाव संभव हैं।

संघ के सह कार्यवाह कृष्ण गोपाल से भी इस बावत चर्चा हो चुकी है। पार्टी के कुछ अंदरूनी कारणों से फिलहाल इस बदलाव को रोका गया है। बदलाव के तहत किसी मंत्री को हटाए जाने की चर्चाओं पर विराम लग चुका है। पिछली बार सरकार ने दो मंत्रियों को हटाकर दो नए मंत्री बनाए थे। इस बार इस बात की संभावना कम है कि किसी को हटाकर किसी नए को कमान दी जाए। इस सबसे अलग पार्टी में डिप्टी सीएम बनाने की मांग भी जोर पकड़ चुकी है।

हरियाणा सरकार में डिप्टी सीएम बनने की चाहत रखने वाले कुछ मंत्रियों ने अपनी मंशा आलाकमान को जता दी है। साथ ही यह दावा भी पेश किया है कि जब उत्तर प्रदेश में दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं तो हरियाणा में एक क्यों नहीं।

दिल्ली में विधायक दल की बैठक—-

दिल्ली में तीन अप्रैल को होने वाली बैठक में विधायक अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे, जिसमें यह मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा कि विधायकों के क्षेत्र के लोगों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाए। अफसरशाही को काबू करने पर भी रणनीति बनेगी।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply