• January 2, 2017

सैनी समाज के जिला प्रधान रामनिवास सैनी

सैनी समाज के जिला प्रधान रामनिवास सैनी

झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)——ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज ने जिला झज्जर हरियाणा में सैनी समाज की जिम्मेवारी तय कर दी है। सैनी समाज में काफी लंबे समय से लोगों की समस्या के निपटारे में अपनी भागीदारी निभाने वाले समाज सेवी रामनिवास सैनी को जिला प्रधान नियुक्त किया गया है। काफी अच्छे प्रवक्ता रामनिवास सैनी और समाज में लोगो को एक-जुट के लिए हमेशा तत्तपर रहते है।
download-1
रामनिवास सैनी ने कहा कि कुछ लोग समाज में बाटने का काम कर रहे है, ऐसे लोगो से बचे। समाज में प्रत्येक वर्ग को मिलजुल कर रहना चाहिए। जिला प्रधान रामनिवास ने लोगों को नववर्ष की बधाई दी व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकेत दिया।

नया गांव पहुँचने पर सैनी समाज के लोगो ने जिला प्रधान का फूल माला पहनाकर उनका पूरा मान समान किया और उन्हें समाज हित मे अच्छे काम करने के लिए प्ररित किया।

उनको गांव में बधाई देने वालों में सूबेदार, सुरेश, रोहताश सैनी बलबीर सैनी रमेश सैनी, संजय सैनी, करतार सैनी मास्टर रघुनाथ, राज सिंह सैनी व बहादुरगढ़ पहुँचने पर पूर्व पार्षद सज्जन सैनी , राजेश सैनी सेक्टरी बार एसोसिएशन, पूर्व सरपंच दर्शन सैनी, केसी सैनी, रणबीर सैनी, सैनी समाज प्रधान सोनू सैनी , जयभगवान सैनी, दयाराम सैनी, पप्पू सैनी,हेमराज सैनी, होशियार सैनी, भारत सैनी दिशात सैनी आदि ने प्रधान का फूल मालाओं से स्वागत किया।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply