• October 11, 2018

सूर्य मंदिर के निकट स्थित तालाब में सीढ़ी घाट के निर्माण कार्य का उद्धाटन

सूर्य मंदिर के निकट स्थित तालाब में सीढ़ी घाट के निर्माण कार्य का  उद्धाटन

पटना—— पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक श्री श्याम रजक द्वारा आज फुलवारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोनपुरा पंचायत स्थित सूर्य मंदिर के निकट स्थित तालाब में सीढ़ी घाट के निर्माण कार्य का उद्धाटन मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत करीब 37 लाख की लागत से किया गया। जिसमें सीढ़ी घाट में अलावा, चेंजिंग रूम तथा कुर्सी का निर्माण कार्य शामिल है।

श्री रजक नें सकरैचा पंचायत में टड़वाँ देवी स्थान के पास करीब 3 लाख की लागत से निर्मित छायादार चबूतरा के निमार्ण कार्य का उद्घाटन किया।

इस दौरान श्री रजक नें कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की गाड़ी तेज गति से आगे बढ़ रही है। हम विकास के कार्यों में पुरे तन-मन से लगे हुए हैं। हम तो जनता के सेवक हैं, इस फुलवारी विधानसभा क्षेत्र की जनता नें हमें यह सौभाग्य दिया है कि हम उनके लिए काम कर पा रहे हैं और हमारे हाथों से इन विकास के कार्यों का उद्घाटन हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आज गोनपुरा सूर्य मंदिर तालाब में पास सुंदर सीढ़ी घाट का निर्माण किया गया है, जिसमें महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए भी चेंजिंग रूम का निर्माण किया गया है। इससे अब लोगों की समस्याएं दूर होगी। खास कर छठव्रति माताओं-बहनों को काफी सुविधा हो जाएगी।

छठ का महापर्व भी बहुत नजदीक है, ऐसे अवसर पर घाट का उद्घाटन हुआ है इससे बेहतर क्या हो सकता है। इसके साथ ही सकरैचा पंचायत के टड़वाँ में देवी स्थान के पास छायादार चबूतरा बनने से भी ग्रामीणों को बहुत लाभ होगा।

मैं जानता के लिए तमाम विकास कार्यों व योजनाओं का उद्घाटन लगातार करता रहा हूँ और आगे भी यह गति बरकरार रहेगी।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply