• May 18, 2018

सीएम विण्डो से संबंधित मामलों की समीक्षा

सीएम विण्डो से संबंधित मामलों की समीक्षा

झज्जर——- जिला में विभिन्न विभागों से संबंधित सीएम विण्डो तथा सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रेकर (एसएमजीटी) से जुड़े मामलों की शुक्रवार को समीक्षा की गई।
18 cm window meeting
जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में विभागवार मामलों की प्रगति व निपटारे को लेकर चर्चा हुई।

जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि हर विभाग से संबंधित मामलों की जानकारी व आंकड़े सीएम विण्डो डेश बोर्ड पर उपलब्ध है। सभी विभाग मामला संज्ञान में आते ही अपना पार्ट प्ले करे और प्रगति रिपोर्ट को तुरंत बोर्ड पर अपडेट करें। सीएम विण्डो पर दर्ज मामलों के निपटारे में विशिष्ट व्यक्तियों की मदद लेनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि एसएमजीटी के तहत आने वाली शिकायतों की सूचना संबंधित अधिकारी के मोबाइल पर भी आ जाती है। ऐसे में एसएमजीटी के जरिए आने वाले मामलों को लेकर भी गंभीरता बरती जानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि सीएम विण्डो को लेकर आगामी बैठक 30 मई को होगी ऐसे में सभी विभागाध्यक्ष पुराने मामलों का निपटारा करके सूचना डेश बोर्ड पर अपलोड कर दे।

मनबीर सांगवान ने सीएम विण्डो पर झज्जर जिला में दर्ज मामलों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अब तक 5703 मामले दर्ज किए गए। जिनमें विभिन्न विभागों से संबंधित 5248 मामलों का निपटारा किया जा चुका है।

417 मामलों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला में इस माह सीएम विण्डो पर दर्ज मामलों का निपटारा करने की दर 92.02 फीसदी रही है। बैठक के दौरान उन्होंने विभागवार लंबित शिकायतों की जानकारी लेते हुए कहा कि ऐसे मामलों का त्वरित गति से निपटारा करें।

इस अवसर पर बीडीपीओ मातनहेल परविंद्र सिंह, उपनिदेशक कृषि रोहताश सिंह, अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, जिला सांख्यिकी अधिकारी अश्विनी मित्तल तथा एनआईसी से आशीष पोपली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply