• June 2, 2016

सहारा श्री सुब्रत राय का सच क्या है , इसे समझे ? – सेबी गलत है। सहारा सही ।

सहारा श्री सुब्रत राय  का  सच क्या है , इसे समझे ? –  सेबी गलत है। सहारा सही ।

बहादुरगढ ————सहारा इंडिया परिवार से जुडे कार्यकर्ताओं ने आज 10 बजे  बहादुरगढ शहर में  रैली निकाल कर दिल्ली सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान करते हुए सहारा इंडिया के अब तक के कार्यों को  पंपलेट के माध्यम से जानकारी दे रहे है । 2

सहारा इंडिया का उदय – ————- 2006 कंपनी रजिस्टर कलकत्ता : OFCD निवेशक ; 1 . 98 करोड़ दाखिल ।

 2008 सहारा इंडिया रियल इस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटिड , सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेटों लिमिटिड में धन इकठ्ठा करने के लिए OFCD के माध्यम से कंपनी रजिस्ट्रार उत्तरप्रदेश तथा कंपनी रजिस्ट्रार महाराष्ट्र की अनुमति।

विधिवत बैलेंसशीट तथा रिटर्न दाखिल।

 — इस कंपनी में सेबी कहीं नहीं है- ——————— पूर्व न्यायाधीश – श्री ए एम अहमदी , श्री वी ऐन खरे और पूर्व सॉलिसिटर जनरल श्री मोहन परासरन और पूर्व अपर सॉलिसिटर जनरल डॉ अशोक निगम के अनुसार सेबी गलत है। सहारा सही है।

 सेबी के पास 12000 करोड़ रूपये जमा है। जबकि मांग 100 करोड़ रूपये की है।

 कुल करीब 41 . 5 करोड़ विक्रय योग्य FSI जमीन का मालिक है।

आज की रियल एस्टेट की जो स्थिति है उसमें कम – कम लाभ करीब 2 लाख 55 हजार करोड़ अर्जित करेगा। अम्बे वैली के 10 करोड़ FSI पर न्यूनतम 15000 /- रूपये FSI बचत है।

मुंबई शहर में 1 . 5 करोड़ ऐसे FSI हैं जो 40,000/- प्रति FSI का लाभ देगा। बाँकी 30 करोड़ FSI पर कुल 45000 करोड़ की बचत होगी।

रियल एस्टेट की जिन परिसम्पत्तियों और परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है उनमें भी करीब 70 हजार करोड़ की आमदनी है। अर्थात रियल एस्टेट की कुल आमदनी 3 लाख 25 हजार करोड़ की है।

दो नयी परियोजनाएं जो शुरू होंगी उसमें 2017 में हर महीने करीब 1000 करोड़ का लाभ होगा। 2018 -19 से सालाना करीब 20 से 25 हजार करोड़ तक का लाभ होगा।

सामाजिक दायित्व :

सहारा परिवार से जुड़े बच्चों के लिए मेधावी छात्र -छात्राओं को छात्रवृति देने की योजना है।

इसके अतर्गत हर महीने 2 लाख छात्र -छात्रों को कम से कम 1000 रूपये प्रति छात्र प्रदान किये जाएंगे। हर महीने औसतन 1500 रूपये दिए जाएंगे।

सम्मानित निवेशकर्ता के परिवार में उनके बेटे, बेटियां , सगा भाई एवं बहनें,पोते एवं पोतियां इस योजना से लाभान्वित होंगे।

 सहारा श्री सुब्रत राय
प्रबंध कार्यकर्ता एवं चेयरमेन
सहारा इंडिया परिवार

Related post

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट:  60.96 प्रतिशत मतदान

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट: 60.96 प्रतिशत मतदान

PIB Delhi. —– आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के तहत 88 लोकसभा सीटों…
तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति भ्रमित होते आम मतदाता किस पर करे विश्वास ——–  सुरेश…
VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज  : सुप्रीम कोर्ट

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ…

Leave a Reply